21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amarmani Tripathi: अमरमणि त्रिपाठी और पत्नी मधु मणि त्रिपाठी देर शाम रिहा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे समर्थक

कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधु मणि को उम्र कैद की सजा मिली थी. उन्होंने समय पूर्व रिहाई के लिये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अनुरोध किया था. इसके बाद 24 अगस्त 2023 को अचानक त्रिपाठी दंपति को रिहा करने के आदेश जारी कर दिये गये.

गोरखपुर: अमरमणि त्रिपाठी और पत्नी मधु मणि त्रिपाठी को देर शाम आखिरकार रिहाई मिल गयी. सुबह से ही त्रिपाठी दंपति को रिहा करने कवायद चल रही थी. सुप्रीम कोर्ट में मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला की याचिका पर यूपी सरकार से आठ सप्ताह में जवाब देने का आदेश के बाद इसमें और तेजी आ गयी थी. उनके समर्थक भी बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) गोरखपुर के बाहर इकठ्ठे हो गये थे.

देर शाम पहुंचा रिहाई का परवाना

देर शाम लगभग 7.30 बजे रिहाई का परवाना लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 16 में पहुंचे थे. जेलर एके कुशवाहा और अन्य अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी की. अमरमणि और मधुमणि के हस्ताक्षर लिये. इसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार को ये कागजात सौंपे जाएंगे. गौरतलब है कि अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मेडिकल कॉलेज के 15 और 16 नंबर कमरे में लंबे समय से भर्ती हैं.

Also Read: अमरमणि त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रिहाई पर रोक नहीं, मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने की थी अपील
मेडिकल कॉलेज से ही हुई रिहाई

जेलर एके कुशवाहा ने बताया कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी को ज्यूडिशियल कस्टडी से मुक्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि लेकर निधि शुक्ला लगतार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही थी. आखिरकार उन्हें मेडिकल कॉलेज से ही रिहा किया गया.

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel