बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जनवरी में शादी करने वाली हैं. शादी की खबरों की बीच एक्ट्रेस ने कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वो एक प्यारे से पपी को लिए दिख रही है.
दरअसल, मौनी रॉय ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सारी विशेज दी. अब नागिन एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो एक प्यारे से पपी को अपने गोद में लिए दिख रही है. इस क्यूट पपी पर एक्ट्रेस दिल खोलकर प्यार लुटा रही है.
दुबई के बैंकर और बिजनेसमैन ने गुरुवार को एक टोकरी में मौनी के नाम के साथ एक ल्हासा अप्सो के साथ स्टोरी पोस्ट की थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये पपी उन्हें गिफ्ट में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार ने दिया है. वहीं, तसवीरें शेयर कर मौनी ने कैप्शन में लिखा था, माई बेबी बॉय थियो… सबसे अच्छा सरप्राइज. बहुत खुश.
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सूरज नाम्बियार के साथ जनवरी में दुबई या फिर इटली में शादी करेंगी. एक्ट्रेस के कजिन विद्युत रॉयसरकार ने भी खुलासा किया है कि दोनों जनवरी में शादी करने वाले हैं.
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं और उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है. मौनी विलेन के रोल में नजर आएंगी. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन होंगे. बता दें कि सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं.
Also Read: Mouni Roy जल्द बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग रचाएंगी शादी, एक्ट्रेस के कजिन ने किया खुलासा