22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ इलेक्शन से पहले अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा बीजेपी को आशीर्वाद दिया. पार्टी ने राज्य में तीन बार सरकार बनाई. 2014 के लोकसभा चुनावों में राज्य की 11 में 10 सीटें मिलीं, जबकि 2019 में नौ सीटें हासिल हुईं. विश्वास है कि वर्ष 2024 में जनता के आशीर्वाद से मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एक बार केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी.

छत्तीसगढ़ इलेक्शन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की लूट, अत्याचार और कुशासन से बचा सकती है. अमित शाह ने रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का ‘एटीएम’ बनाया और राज्य को विकास के रास्ते से भटका दिया.

छत्तीसगढ़ में फिर से बीजेपी सरकार बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पांच साल से सत्तारूढ़ घपले-घोटालों की सरकार, अत्याचार की सरकार, वादाखिलाफी की सरकार के खिलाफ जन-जागृति फैलाने और राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनाकर उसे विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए यह आरोप पत्र जारी करने का फैसला किया है. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने 15 साल तक अटल जी के सपने को साकार करने और राज्य को निखारने का काम किया, लेकिन वर्ष 2018 में जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो उसने लूट, भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार बनाई, जिससे छत्तीसगढ़ के विकास के मार्ग पर सवालिया निशान लग गया.

छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार

उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा बीजेपी को आशीर्वाद दिया. पार्टी ने राज्य में तीन बार सरकार बनाई. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को राज्य की 11 में से 10 सीटें मिलीं, जबकि वर्ष 2019 में नौ सीटें हासिल हुईं. विश्वास है कि वर्ष 2024 में जनता के आशीर्वाद से मोदी जी के नेतृत्व में फिर से एक बार केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी और उससे पहले छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी.’

Also Read: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- अदाणी के खिलाफ जांच क्यों नहीं करा रहे

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में घपले-घोटाले किए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने घपले-घोटाले कर और दिल्ली के दरबार का ‘एटीएम’ बनाकर जिस छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है, उसे राज्य में बीजेपी की सरकार बनाकर रास्ते पर लाना है. केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कोयला, शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित कथित घोटालों की जांच को लेकर कहा कि केवल बीजेपी ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के घोटालों, अत्याचारों और कुशासन से बचा सकती है.

आदिवासी इलाकों में हो रहे धर्मांतरण को नहीं रोक रही छत्तीसगढ़ सरकार

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को नहीं रोकने का आरोप लगाया. शाह ने कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव ऑनलाइन बुक’ से जुड़े धनशोधन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी की ओर धकेलने वाली बघेल सरकार चाहती है, या फिर युवाओं का विकास करने वाली बीजेपी सरकार चाहती है.

कांग्रेस सिर्फ आदिवासियों के अधिकारों की बात करती है

बीजेपी नेता ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के लोगों को यह तय करना होगा कि क्या उन्हें हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार करने वाली भूपेश बघेल सरकार चाहिए, या फिर विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली बीजेपी सरकार चाहिए. लोगों को यह तय करना होगा कि क्या वे भूपेश बघेल सरकार चाहते हैं, जो आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की बात करती है, लेकिन यहां धर्मांतरण फलता-फूलता है या बीजेपी सरकार चाहिए, जो आदिवासियों और उनकी संस्कृति की रक्षा एवं सुरक्षा करती है.’

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ऐसी है तैयारी, सूबे में हैं 1.97 करोड़ वोटर

भूपेश बघेल सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े : अमित शाह

अमित शाह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गृह मंत्री कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा करता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो दो साल साल के भीतर हर घर में साफ पानी की आपूर्ति होगी.’ अमित शाह ने आदित्य एल-1 मिशन के सफल प्रक्षेपण की इसरो को बधाई भी दी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel