23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda का उत्‍तराखंड CM के रिप्‍ड जींस वाले बयान पर फूटा गुस्सा, कहा मैं उन्‍हें गर्व से . . .

Navya Naveli Nanda, Navya Naveli Nanda instagram status: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को नशीले पदार्थों पर एक वर्कशॉप अटेंड की थी, जहां पर उन्होंने महिलाओं के रिप्‍ड जींस पहनने पर अपने विचार रखे थे. इस मामले में उनका काफी विरोध हो रहा.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को नशीले पदार्थों पर एक वर्कशॉप अटेंड की थी, जहां पर उन्होंने महिलाओं के रिप्‍ड जींस पहनने पर अपने विचार रखे थे. इस मामले में उनका काफी विरोध हो रहा. सीएम के बयान पर महानायक अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा ने भी अपना विरोध दिखाया है. नव्या ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम के बयान एक तस्वीर शेयर अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाया है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

नव्या ने दिया है कुछ ऐसा रिएक्शन

नव्‍या ने सीएम की बातों पर इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज के रुप में अपना रिऐक्‍शन दिया है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री के बयान का स्‍क्रीनशॉट लेते हुए लिखा, ‘WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्‍योंकि यहां हैरान करनेवाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्‍हें समाज में भेजा जा रहा है.’ इसके बाद उन्‍होंने गुस्‍से वाले इमोजी बनाए. उन्‍होंने लिखा, ‘मैं अपनी रिप्‍ड जींस पहनूंगी. थैंक्‍यू. और मैं उन्‍हें गर्व से पहनूंगी.’

Undefined
Amitabh bachchan की नातिन navya naveli nanda का उत्‍तराखंड cm के रिप्‍ड जींस वाले बयान पर फूटा गुस्सा, कहा मैं उन्‍हें गर्व से. . . 3

क्या था मामला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को नशीले पदार्थों पर एक वर्कशॉप में कहा, ‘रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है. इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की ओर लेकर जाते हैं. अब हम अपने बच्चों को ‘कैंची से संस्कार’ दे रहे हैं.’ रावत ने कहा था, ‘घुटने दिखाना, रिप्ड जींस पहनना अमीर बच्चों की तरह दिखना है. ये सब कहां से आ रहा है? ये घर से नहीं आ रहा है? इसमें शिक्षकों या स्कूलों की क्या गलती है? मैं अपने बेटे को घुटनों से फटी जींस में कहा ले जा रहा हूं? अपने घुटने दिखाने में लड़कियां भी कम नहीं हैं, क्या यह सही है? हम ये सब पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहै हैं जबकि पश्चिमी दुनिया हमारा अनुसरण कर रही है, अपना शरीर ढक कर, योग कर रही है.’

अभिनेता अमिताभ बच्चन और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की बेटी और नव्या नवेली की मां श्वेता बच्चन नंदा 17 मार्च यानी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. श्वेता बच्चन के इस स्पेशल दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा और पिता अमिताभ बच्चन ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उनके चाहने वालों में सबसे पहला नाम उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का है.

अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के 47वें जन्मदिन को बेहद खास मनाने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बेटी की एक बचपन और एक अभी की तस्वीर को ट्वीट कर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘बेटियां सबसे अच्छी होती हैं … और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel