22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन ने इस वजह से टाइगर श्रॉफ को किया कॉपी, कैप्शन पढ़कर नव्या नवेली नंदा को आ गई हंसी

अमिताभ बच्चन ने लेटेस्ट फोटो शेयर किया हैं, जिसमें वो किक करते दिख रहे है. इसका कैप्शन उन्होंने काफी दिलचस्प दिया है, जिसे पढ़कर नव्या नवेली नंदा अपनी हंसी रोक नहीं पाई.

Amitabh Bachchan Post: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ के बारे में वो बता रहे है. इस तसवीर में वो किक मारते दिख रहे है. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसपर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया है.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. उनके साथ बोमन ईरानी भी नजर आ रहे है. तसवीरों में अलग- अलग तरह से किक करते दिख रहे है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘टाइगर श्रॉफ को ऐसे फ्लेक्सिबल किक मारकर लाइक्स देखने के बाद मैंने सोचा मैं भी ट्राई करूं. उम्मीद है कि मुझे थोड़े लाइक्स मिलेंगे.’

बिग बी की तसवीरों पर कमेंट करते हुए नव्या नवेली नंदा ने हंसने वाला इमोजी बनाया है. एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी हंसने वाला इमोजी बनाया है. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने कमेंट में लिखा, ‘अमित पाजी आप तो हम सभी के लिए, आज की जनरेशन और आने वाली जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन है. आपको प्यार और रिस्पेक्ट.’

Also Read: The Archies से डेब्यू कर रहे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, बिग बी ने Agastya का ऐसे बढ़ाया हौसला

बता दें कि टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर स्टंट करते हुए वीडियोज पोस्ट करते रहते है. कभी किक करते तो कभी फ्लाइंग जंप करते हुए उनके वीडियोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते है. इन दिनों टाइगर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया ‘हीरोपंती 2’ को लेकर चर्चा में है.

अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 रिलीज को तैयार है. इसके अलावा वो ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, ऊंचाई जैसी फिल्में कर रहे है. फिल्म ऊंचाई में परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका जैसे स्टार्स हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel