21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस से खुश हुए Amitabh Bachchan, भेजा अपने हाथों से लिखा खत

आलिया भट्ट ने जनवरी से लेकर अप्रैल तक की अपनी सेल्फी लाइफ की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. एक फोटो में वो अपने हाथों में एक लेटर पकड़े हुए है जो उन्हें अमिताभ बच्चन ने भेजी थी.

अभिनेत्री आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. आलिया ने इस बीच अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसपर उनकी मां सोनी राजदान ने कमेंट किया है. इसक अलावा एक फोटो बेहद खास है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के हाथ से लिखे लेटर को दिखाते हुए नजर आ रही है.

आलिया भट्ट को मिला बिग बी से लेटर

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस ने चार फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो अलग- अलग एक्सप्रेशन जेते हुए नजर आ रही है. आलिया की एक फोटो काफी हटकर है. इस तसवीर में वो अपने हाथों में एक लेटर पकड़े हुए है. ये लेटर उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा था. मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरती हुए आलिया काफी खुश लग रही है.

आलिया की सेल्फी

आलिया भट्ट ने जनवरी से लेकर अप्रैल तक की अपनी सेल्फी लाइफ की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. तीसरे नंबर वाली तसवीर फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने के सेट की लगती है. वहीं, आखिरी फोटो में वो पूल में एंजॉय करते हुए दिख रही है. तसवीरों पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है.

Also Read: करिश्मा कपूर पर गिरा आलिया भट्ट का कलीरा तो फैंस देने लगे बधाई, कमेंट में बोले- अब अगला नंबर आपका
आलिया की मां का आया कमेंट

आलिया भट्ट की फोटो पर कमेंट करते हुए उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा, ग्रार्जियस. एक अन्य यूजर ने लिखा, अपनी प्यारी आंखों से मत देखो. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत प्यारी लग रही है. बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की. उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.

इन फिल्मों में काम कर रही आलिया

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें ब्रह्मास्त्र में नजर आएगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन अहम रोल में हैं. मौनी रॉय फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही है. इसके अलावा आलिया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डार्लिंग्स और फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में दिखेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel