23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस शख्‍स पर भड़क गये अमिताभ बच्‍चन, ब्‍लॉग में लिखा- ‘मैं उनसे कह दूंगा…ठोक दो…’

Amitabh Bachchan slams troller: महानाय‍क अमिताभ बच्‍चन 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पाल में भर्ती हैं. सोमवार को उनकी बहू ऐश्‍वर्या राय और आराध्‍या बच्‍चन अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्‍होंने बताया कि वह इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए. अब महानायक ने अपने ब्‍लॉग में उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जो उनके कोरोना से मरने की कामना कर रहे हैं.

Amitabh Bachchan: महानाय‍क अमिताभ बच्‍चन 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नानावती अस्पाल में भर्ती हैं. सोमवार को उनकी बहू ऐश्‍वर्या राय और आराध्‍या बच्‍चन अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्‍होंने बताया कि वह इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए. अब महानायक ने अपने ब्‍लॉग में उन ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है जो उनके कोरोना से मरने की कामना कर रहे हैं. कभी बिग बी का इतने दिनों में ऐसा गुस्‍सा देखने को नहीं मिला.

अमिताभ बच्‍चन ने ब्‍लॉग में लिखा,’ हे मिस्टर अनाम…वे मुझे बताने के लिए लिखते हैं …मुझे आशा है कि आप इस कोविड से मर जाओगे…आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते, .. क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि आपके पिता कौन हैं. .. केवल दो चीजें हैं जो हो सकती हैं .. या तो मैं मर जाऊंगा या फिर मैं जिंदा रहूंगा…अगर मैं मर गया आप किसी सेलिब्रिटी के नाम पर अपना रिमार्क खराब करके इस तरह की बकवास बातें और नहीं लिख पाओगे…दया आती है…अफ़सोस कि आपके कमेंट पर ध्यान देने का कारण सिर्फ यही था, कि आपने अमिताभ बच्चन के लिए बुरा बोला है. जो लंबे समय तक नहीं रहेगा…’

अमिताभ बच्‍चन ने आगे लिखा,’ यदि ईश्वर की कृपा से मैं जीवित रहता हूं और जीवित रहूंगा तो आपको तूफान का सामना करना पड़ेगा, न केवल मुझसे, बल्कि बहुत ही रूढ़िवादी स्तर पर, 90+ मिलियन फॉलोवर्स से… मुझे उन्हें बताना बाकी है… और आपको बता दूं कि वे एक सेना हैं. वे पूरी दुनिया को पार कर जाएंगे… पश्चिम से पूर्व से उत्तर से दक्षिण तक…आखिर में बिग बी ने लिखा है, मैं उनसे कह दूंगा… ‘ठोक दो साले को.’

बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने से बिग बी काफी खुश और इमोशनल हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार’. वहीं, बता दें कि फिलहाल अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन अभी अस्पताल में अपना इलाज कर रहा हैं.

इससे पहले अभिषेक बच्‍चन ने खुद ट्वीट कर कहा था,’ आपकी निरंतर प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमेशा के लिए प्रेरित. ऐश्वर्या और आराध्या का कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वे अब घर पर होंगे. मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में हैं.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel