25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: आरटीआई कार्यकर्ता ने BJP सांसद को पत्र लिखकर पूछा, कब हटेगा एएमयू में लगी जिन्ना की तस्वीर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर फिर सियासत शुरू हो गई है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने सांसद सतीश गौतम को पत्र लिखकर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाये जाने की मांग की है.

Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर फिर सियासत शुरू हो गई है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम को पत्र लिखकर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाये जाने की मांग की है. पंडित केशव देव ने कहा है कि सांसद अपना वादा निभाओ, जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ. हांलाकि, जिन्ना की तस्वीर एएमयू से हटाने को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम कुलपति को भी पत्र लिख चुके है.

जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान भेजने का किया था वादा

दरअसल, सांसद सतीश गौतम वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव दूसरी बार लड़ रहे थे. उस समय अपने लोकसभा क्षेत्र जट्टारी में एक सभा में भाषण में वादा किया था. मीडिया में भी उस समय दिया गया बयान सुर्खियों में था. सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि 2019 में दूसरी बार चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी देश के टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटा कर पाकिस्तान पहुंचा दूंगा. लेकिन अभी तक जिन्ना की तस्वीर हटाई नहीं गई है.

पंडित केशव देव ने सांसद को पत्र भेज कर कहा है कि आपके संज्ञान में लाना है कि आपने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है. आपको दूसरी बार सांसद बनने के चार बरस पूरे हो चुके हैं. पांचवा वर्ष सांसदी के दूसरी बार समापन की ओर हैं. और 20 % ओबीसी समाज के लिए आरक्षण लागू करने का वायदा भी किया था. लेकिन अभी तक आपने वादा पूरा नहीं किया. पंडित केशव देव ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष आपको वादा निभाओ जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान पहुंचाओ के संबंध में पत्राचार कर पहले भी मांग की गई है.

भाजपा सांसद को याद दिलाया वादा

पंडित केशव देव ने कहा कि फिर हम मांग करते हैं कि हमारे पत्र की प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर यदि मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पाकिस्तान नहीं पहुंची तो भ्रष्टाचार विरोधी सेना आपके विरुद्ध वादा खिलाफी को लेकर आपके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.

आरटीआई एक्टिविस्ट है पंडित केशव देव

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव लोक सभा, विधानसभा और इस बार सभासद का चुनाव लड़ चुके हैं. अपने आरटीआई के जरिए लोगों की मुश्किलें बढ़ाते हैं. वही अलीगढ़ की जामा मस्जिद के बारे में आरटीआई मांगने का मामला चर्चा में था. पंडित केशव देव ने सूचना मांगी थी कि जामा मस्जिद किस जमीन पर बनी है. जामा मस्जिद का निर्माण कब हुआ? जामा मस्जिद जिस जमीन पर बनी है, उस पर मालिकाना हक किसका है.

ऐसे सवाल कर आरटीआई एक्टिविस्ट केशव देव ने नगर निगम कौन उलझा दिया था. हालांकि, बाद में सरकारी काम में बाधा डालने पर पंडित केशव देव पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी जिन्ना की तस्वीर को हटाने को लेकर सांसद को पहले भी पत्राचार किया लेकिन उस पर सांसद का केवल आश्वासन ही मिलता रहा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel