27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में दीपक बाउरी की हत्या की आशंका पर भड़का आक्रोश, हमलावरों ने घरों में लगायी आग, मारपीट में 5 लोग घायल

धनबाद के डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी का शव नितुरिया थाना क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में सोमवार सुबह मिला था. मामले में मृतक की मां ने चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत की थी. रविवार से ही वह लापता था. शव मिलने की सूचना पर डुमरकुंडा के लोग आक्रोशित हो गए और मंगलवार सुबह लगभग सात-आठ बजे हमला बोल दिया.

चिरकुंडा (धनबाद), प्रवीण. धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी की कथित हत्या के प्रतिशोध में डुमरकुंडा के लोगों ने चार नंबर बालू बंकर में मल्लाह समाज के घरों पर हमला कर दिया. हमलावर पर लगभग 8-9 लाख रुपए नकद, जेवरात, पाठा आदि सामान लूटकर ले जाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं. करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद हमलावर भाग निकले. आपको बता दें कि दीपक बाउरी की कथित हत्या मामले में आरोपी केदार मल्लाह व धनेश्वर मल्लाह ने अहले सुबह चिरकुंडा थाना में सरेंडर कर दिया है.

घायलों का नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

हमले में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व युवा शामिल थे. सूचना पर चार नंबर बालू बंकर पहुंची चिरकुंडा पुलिस के कारण हमलावर भागने पर मजबूर हुए. इस तरह मल्लाह बस्ती के लोगों की जान बच सकी. इस दौरान हमलावरों ने जमकर लूटपाट की और तोड़फोड़ की. सूचना के अनुसार हमले में करीब पांच लोग घायल हैं. इनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है.

Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू

रविवार से था लापता

जानकारी के अनुसार डुमरकुंडा निवासी दीपक बाउरी का शव नितुरिया थाना क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में सोमवार सुबह मिला था. मामले में मृतक की मां ने चिरकुंडा थाने में लिखित शिकायत की थी. रविवार से ही वह लापता था. शव मिलने की सूचना पर डुमरकुंडा के लोग आक्रोशित हो गए और मंगलवार सुबह लगभग सात-आठ बजे हमला बोल दिया.

Also Read: झारखंड के धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस, अशोक गोप की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हमलावरों ने घरों में लगा दी आग

ग्रामीणों ने बताया कि हमले में रामजनम मल्लाह, दशरथ मल्लाह, केदार मल्लाह, मुन्ना मल्लाह, उमाशंकर मल्लाह, धनपत मल्लाह, अशोक मल्लाह, छोटू मल्लाह, अमरनाथ मल्लाह, ललन मल्लाह, अमरनाथ मल्लाह, छोटेलाल मल्लाह, चंदन मल्लाह, झिंगई मल्लाह, संदीप मल्लाह के घर में जमकर तोड़ फोड़ की गयी. हमले में कई घरों में आग लगा दी गयी. हत्या के आरोपी केदार मल्लाह, रामजनम मल्लाह सहित अन्य के घरों में आग लगायी गयी है. खेतों में लगे फल को काफी नुकसान पहुंचाया गया.

हमले में ये हैं घायल

हमले में लखी नारायण मल्लाह, दीपक मल्लाह, दशरथ मल्लाह, गोधन मल्लाह सहित अन्य घायल हैं. सब्जी लेकर बाजार जा रहे लखी नारायण मल्लाह के साथ रास्ते में जमकर मारपीट की गयी. इससे उसका सिर फट गया है. चिरकुंडा पुलिस डुमरकुंडा पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर- बितर किया. मल्लाह बस्ती के लोग विशेषकर महिलाएं काफी डरी हुई हैं. चार नंबर बालू बंकर में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel