23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी मेहंदी में होने वाले दूल्हे के सामने झूमती नजर आई अंकिता लोखंडे,हाथों पर लगाई विक्की जैन के नाम की मेंहदी

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के मेंहदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीरों में एक्ट्रेस मेहंदी लगवाती नजर आ रही है.

Ankita and Vicky mehendi function: मेहंदी सेरेमनी के साथ टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी का फंक्शन शुरू हो गया है. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग शूट कराया था, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. अब अंकिता की मेंहदी सेरेमनी की तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

अंकिता लोखंडे की कुछ तसवीरें विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तसवीरों में वो सेलिब्रिटी मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागदा से मेहंदी लगवाती नजर आ रही है. एथनिक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर विक्की के नाम की मेंहदी लगवाई. एक अन्य फोटो में वो येलो कलर की साड़ी में दिख रही है. इसमें वो मराठी लुक में दिख रही है.

पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे के मेंहदी सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक्ट्रेस मेहंदी लगवाते हुए झूमती दिख रही है. उनके आस- पास वहां मौजूद सारे गेस्ट दिख रहे है. वहीं, उनका होने वाला दूल्हा विक्की जैन एक्ट्रेस के सामने डांस करते नजर आ रहे है. चारों तरफ फूलों और लाइट्स की सजावट भी दिख रही है.

तसवीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस अंकिता लोखंडे औऱ विक्की जैन को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि अंकिता और विक्की 14 दिसंबर को शादी करने जा रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ तीन साल से बॉयफ्रेंड रिलेशनशिप में है.

पिछले दिनों ही अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों व्हाइट आउटफिट में दिख रहे है. अंकिता व्हाइट साड़ी में नजर आई तो विक्की ने सफेद पैंट और मैचिंग शर्ट पहना हुआ था. ये दुबई में शूट हुआ है. वीडियो में कपल कभी रेगिस्तान तो कभी समन्दर के बीच याच पर दिख रहे है. वीडियो बहुत ही खूबसूरत है.

Also Read: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने कराया प्री-वेडिंग शूट, इस दिन ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस, VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel