25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी के 11 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फंसे 50 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

Varanasi News: अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट गुरुवार की रात भीषण आग के रूप में मानो मौत ही तांडव कर रही थी. अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोग मान चुके थे अब जान नही बचेगी. फ्लैटों में फंसे लोग अपने परिचितों और जानने वाले लोगो को फोन कर के मदद की पुकार कर रहे थे.

Varanasi News: काशी विद्यापीठ रोड स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. चौथे तल पर स्थित फ्लैट सँख्या 401 से शुरु हुई आग ने आसपास के तीन और फ्लैट को आगोश में ले लिया. इस दौरान तेज धमाकों की आवाजें भी आती रही. एक दर्जन गाड़ियों के साथ पहुँचे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के लिए देर रात तक जूझते रहे. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार मौके पर हाइड्रोलिक फायर टेंडर भेजा गया, साथ ही ADM फाइनेंस, ADM सिटी, CMO भी घटनास्थल पर पहुंचे. अपार्टमेंट में फंसे 50 से ज्यादा लोगो को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिये सुरक्षित बाहर निकाला गया.

विद्यापीठ रोड स्थित 10 मंजिला अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में चार ब्लाक बने हैं, उसके दो ब्लाक B और C में लोग रहते हैं. B-ब्लाक के चौथी मंजिल पर व्यवसायी राजेश कुमार का परिवार रहता है. नवरात्रि की पूजा और खाना खाने के बाद उनका परिवार नीचे लॉबी में टहलने निकला था. इस बीच मंदिर में दिव्य ज्योति से उठी लपटों ने आग का विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते लपटों ने पूरे फ्लैट को अपनी आगोश मे ले लिया. तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर के विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया. अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट गुरुवार की रात भीषण आग के रूप में मानो मौत ही तांडव कर रही थी.

अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में रहने वाले ज्यादातर लोग मान चुके थे अब जान नही बचेगी. फ्लैटों में फंसे लोग अपने परिचितों और जानने वाले लोगो को फोन कर के मदद की पुकार कर रहे थे. 9 वी और 10 वी मंजिल पर फसे लोग मदद के लिए कातर पुकार देर रात तक दूर तक सुनाई दे रही थी. अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के 401 से आग लगने के बाद 402, 403, 404 भी आग की जद में आ गए. आग के विकराल रूप धरने की वजह से एसी के कंप्रेसर और सिलेंडर के फटने की आवाज से फ्लैट में रहने वाले दहशत में आ गए. आग लगने की सूचना पर दमकल की 6 गाड़िया और इसमें सीढ़ी वाले फायर टेंडर भी पहुंचे बाद में आर्मी के भी फायर टेंडर मंगाए गए.

वहीं, NDRF की 11 बटालियन की यूनिट को भी मौके बुलाई गई। ऊपर के फ्लैट के लोगों को भी हाइड्रोलिक फायर टेंडर और बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे लाया गया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की आग लगने से किसी की मौत नही हुई है और नही कोई झुलसा है. अग्नि शमन दल ने पूरी तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया करीब 50 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.आग लगने का कारण संभवत एसी के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है.

फ्लैट में रहने वाले सभी लोगो ने बिल्डर पर अपना आक्रोश दिखाया. लोगो का आरोप था की बिल्डिंग में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है. अपार्टमेंट में बिल्डर के द्वारा रखे गए कर्मचारियों ने आग बुझाने में कोई मदद नहीं की. सभी परिवार के सुरक्षित बाहर आ जाने पर लोगो ने फायर बिग्रेड कर्मचारी और पुलिस के जवानों का धन्यवाद किया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel