26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anubrata Mandal: गौ तस्करी के करोड़ों का काला धन IPL के जरिये किया जाता था सफेद! पूछताछ जारी

सूत्रों ने बताया है कि अवैध गौ तस्करी कर तस्करों को आए दिन करोड़ों रुपये मिलते थे. ऐसे आरोपों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय को जांच शुरू करने के बाद एक सनसनीखेज सूचना मिली है. साथ ही अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के बाद यह धीरे-धीरे सामने आ रहा है कि काले धन का इन्वेस्ट कहां किया जा रहा था.

मुकेश तिवारी, बीरभूम. ईडी सूत्रों का कहना है कि गौ तस्करी का करोड़ों का काला धन आईपीएल के जरिए सफेद किया जा रहा था. सूत्रों ने बताया है कि अवैध गौ तस्करी कर तस्करों को आए दिन करोड़ों रुपये मिलते थे. ऐसे आरोपों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय को जांच शुरू करने के बाद एक सनसनीखेज सूचना मिली है. साथ ही अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के बाद यह धीरे-धीरे सामने आ रहा है कि काले धन का इन्वेस्ट कहां किया जा रहा था.

गाय तस्करी का पैसा आईपीएल में

बता दें कि सीए मनीष कोठारी से मंगलवार और बुधवार को लगातार पूछताछ की गई. सूत्रों ने यह भी कहा कि दोनों की आमने-सामने पूछताछ भी की गई. ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह खुलासा हुआ है कि गाय तस्करी का पैसा आईपीएल में लगाया गया था और यह सलाह मनीष कोठारी ने दी थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, मनीष ने गाय की तस्करी से सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी में कई तरह के सुझाव दिए थे. उन्होंने बताया कि आईपीएल एक हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट है. इसलिए यह आसानी से पता नहीं चलेगा लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऐसा निवेश किया गया था.

मनीष की सलाह पर खोली गई फर्जी कंपनियां

ईडी के जांचकर्ता मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मनीष की सलाह पर एक के बाद एक फर्जी कंपनियां खोली गईं थी. ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अनुब्रत मंडल के खास और सीए मनीष कोठारी फिलहाल 6 दिनों की हिरासत में हैं. जांचकर्ता इन कुछ दिनों में उससे तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी निकालने की कोशिश करेंगे. कोर्ट के आदेश के मुताबिक पूछताछ के दौरान मनीष के वकील मौजूद रह सकते हैं. उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रतिदिन आधा घंटा समय भी निर्धारित किया गया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में अपहरण कांड, बकाया पैसा नहीं देने पर व्यवसायी को किया अगवा, पढ़ें पूरी खबर

बेहोश हो गये थे मनीष कोठारी

हालांकि, बुधवार को कोर्ट ले जाए जाने के बाद मनीष कोठारी को व्यावहारिक रूप से बेहोश होते देखा गया था. अनुब्रत के करीबी मनीष रोते रहे और कहा, ‘मैं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं और यही मेरी गलती है.’ सूत्रों के मुताबिक, अनुब्रत मंडल भी पूछताछ की शुरुआत में टूट गए है. अगर वे आमने-सामने हो जाएं तो तस्करी मामले के कई अहम सवालों के जवाब निकल कर सामने आएंगे? ईडी अधिकारी यही सोच रहे हैं. मनीष को बाद सुकन्या से भी ईडी को कई अहम सुराग मिल सकते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel