23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान से पहले बढ़ी बीरभूम की सियासी सरगर्मी, CBI नोटिस पर Anubrata Mondal ने भेजा ये जवाब, पढें

Anubrata Mondal Latest News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें चरण के मतदान से पहले बीरभूम की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और कद्दावर नेता अणुब्रत मंडल ने सीबीआई के नोटिस का जवाब भेजा है. अणुब्रत मंडल ने सीबीआई से दो हफ्ते की मोहलत मांगी है. बता दें कि कल सीबीआई ने अणुब्रत मंडल को नोटिस भेजकर कोलकाता पूछताछ के लिए बुलाया था.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें चरण के मतदान से पहले बीरभूम की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और कद्दावर नेता अणुब्रत मंडल ने सीबीआई के नोटिस का जवाब भेजा है. अणुब्रत मंडल ने सीबीआई से दो हफ्ते की मोहलत मांगी है. बता दें कि कल सीबीआई ने अणुब्रत मंडल को नोटिस भेजकर कोलकाता पूछताछ के लिए बुलाया था.

बांग्ला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के नोटिस पर अणुब्रत मंडल ने जवाब भेजा है. मंडल ने अपने जवाब में कहा है कि कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और उनका स्वास्थ्य भी अभी ठीक नहीं है, जिस कारण से उन्हें पूछताछ के लिए दो हफ्ते की मोहलत दी जाए.

सीबीआई ने भेजा था नोटिस– बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी(CBI) ने मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के तृणमूल जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल को समन भेजा है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कोलकाता में सीबीआई के निजाम पैलेस में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

बीरभूम की राजनीतिक गर्म- सीबीआई द्वारा अणुब्रत मंडल के नोटिस भेजे जाने पर बीरभूम की सियासत गर्म हो गई है. टीएमसी ने नोटिस भेजे जाने को राजनीतिक साजिश कहा है. वहीं बीरभूम में 29 अप्रैल को आठवें चरण में 11 सीटों पर मतदान होना है. बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2016 में यहां से ममता बनर्जी की पार्टी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Also Read: बीरभूम में चुनाव से पहले TMC मुश्किल में, अनुब्रत मंडल और चार रिश्तेदारों को आयकर विभाग का नोटिस

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel