25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: सेना में भर्ती होने का सपना रह गया अधूरा, भाटपाड़ा में बमबाजी में 20 वर्षीय अनुराग की मौत

Bengal News In Hindi: बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के गुप्तार बागान इलाके में बमबाजी के दौरान एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. भाटपाड़ा में छठे चरण में 22 अप्रैल को मतदान हुआ था.

शामू रजक: बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के गुप्तार बागान इलाके में बमबाजी के दौरान एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र की मौत के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. भाटपाड़ा में छठे चरण में 22 अप्रैल को मतदान हुआ था.

जानकारी के अनुसार बमबाजी में मृतक छात्र की 20 वर्षीय अनुराग साव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के बीए की पढ़ाई कर रहा था. इसके अलावा, वह सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण भी ले रहा था. छात्र की मौत से इलाके में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है.

छात्र की मौत के बाद परिवार के लोगों ने बताया कि अनुराग रविवार की रात पढ़ाई करने के बाद दरवाजा खोलकर और शौच करने के लिए बाहर निकला. इसी समय उस समय उपद्रवियों ने लगातार तीन बम गिराए. पहला बम उसके दाहिने कंधे पर लगा. अनुराग मौके पर ही गिर गया. उन्हें भाटपारा राज्य सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: बंगाल की राजधानी कोलकता में कोराना का कहर, 24 घंटे में 18 की मौत, मतदान फीसदी पर पड़ेगा असर?

परिवार के लोगों ने बताया कि अनुराग का सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की थी. अनुराग के पिता ने बताया कि जब बमबाजी हुई, तो मैं उस समय घर के सामने टहल रहा था. जैसे ही पहला बम विस्फोट किया गया, मैं एक घर के बगल में छिप गया. जगदल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel