22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : चांडिल में नये बाईपास निर्माण की स्वीकृति, अप्रैल में 2 एक्सप्रेस हाईवे का होगा शिलान्यास

केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से रांची सांसद संजय सेठ ने भेंट की. इस दौरान रांची के एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण को लेकर चर्चा हुई. वहीं, अप्रैल में दो एक्सप्रेस हाईवे के शिलान्यास की बात कही. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने चांडिल में नये बाईपास निर्माण की सहमति दी है.

Jharkhand News: केंद्र सरकार ने रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगातें दी है. इसके तहत रांची के एलिवेटेड कॉरिडोर को एक साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही गयी, वहीं अप्रैल माह में दो एक्सप्रेस हाईवे का शिला्न्यास होगा. इसके अलावा सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल में नये बाईपास निर्माण की सहमति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी.

रांची के एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट

रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद श्री सेठ ने उन्हें रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की गति प्रगति से संबंधित विषय से अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि एक साल के अंदर उसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

अप्रैल माह में एक्सप्रेस हाईवे का होगा शिलान्यास

इस दौरान सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से तीन हजार करोड़ की लागत वाले ओरमांझी, गोला, बोकारो तक बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे और तीन हजार करोड़ की लागत वाले रांची, कुड़ू, विंढमगंज एक्सप्रेस हाईवे के शिलान्यास से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बताया कि अगले महीने इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास होगा.

Also Read: झारखंड : NH 33 से जुड़ेगा ईचागढ़ का आदिनाथ मंदिर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी, देखें Pics

एनएच 33 से जुड़ेगा जैन समाज का प्रसिद्ध तीर्थस्थल आदिनाथ मंदिर

इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित देवलटाड़ में जैन समाज के प्रसिद्ध तीर्थस्थल आदिनाथ मंदिर को एनएच 33 से जोड़ने की स्वीकृति दी गयी. इस सड़क का भी अप्रैल माह में शिलान्यास किया जाएगा.

चांडिल में बनेगा नया बाईपास

इसके अलावा सांसद श्री सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही चांडिल में प्रस्तावित निर्माणाधीन अंडरपास से पित्तकी रेलवे फाटक तक चार किलोमीटर नये बाईपास के निर्माण और चांडिल गोलचक्कर एनएच 32 से पित्तकी फाटक तक सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. केंद्रीय मंत्री ने इन दोनों ही योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन किये जाने पर अपनी सहमति जताई.

6000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का होगा शिलान्यास

सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं. अगले महीने 6000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. बहुत जल्द ही यहां अन्य कई नई योजनाओं पर भी काम शुरू होगा.

Also Read: झारखंड : कुदाल और टोकरी थाम तालाब साफ करने में जुटी गोड्डा की सैकड़ों महिलाएं, जमकर हुई तारीफ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel