24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: एल्यूमीनियम फैक्ट्री में तेज धमाके से दहला इलाका, हादसे में चार लोग गंभीर रूप घायल, इलाज जारी

अलीगढ़ जिले में एल्यूमीनियम की भट्टी पर काम करते समय बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया है.

Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एल्यूमीनियम की भट्टी पर काम करते समय बड़ा धमाका हो गया. इस धमाके में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया है. आबादी के बीचों बीच एल्मुनियम की खतरनाक भट्टियां चल रहीं हैं. बताया जा रहा है कि एल्मुनियम की भट्टी में लगे पाइप में अचानक गैस बनने से बड़ा धमाका हुआ. थाना सासनी गेट के मिस्र की सराए इलाके में हार्डवेयर व मूर्तियां बनाने का काम होता है. भट्टियों में मेटल पिघलाया जाता है और उससे हार्डवेयर के सामान बनाए जाते हैं. नियम और कानून को ताक पर रखकर यहां ढलाई करने वाली भट्टीयां चलती देखी जा सकती हैं. जिसमें एल्यूमीनियम, पीतल, तांबा आदि धातु को गला कर मूर्तियां और हार्डवेयर का सामान तैयार किया जाता है. इन भट्टियों में गरीब मजदूर अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते नजर आते हैं.

घायलों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं गुरुवार को एक एल्यूमीनियम गलाने की भट्टी पर अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह से युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चारों घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि आसपास की दीवारें भी चिटक गई. दरवाजे भी टूट गए. इस दौरान सभी लोग धमाके की तरफ दौड़ पड़े और भट्टी पर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल के लिए भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की वजह से पड़ोस के मकानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई. जिस मकान में एल्यूमीनियम ढलाई का काम किया जा रहा था. उस मकान की छत और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा.

Undefined
अलीगढ़: एल्यूमीनियम फैक्ट्री में तेज धमाके से दहला इलाका, हादसे में चार लोग गंभीर रूप घायल, इलाज जारी 3
भट्टियों में जान हथेली पर रखकर करते हैं मजदूर काम 

शहर के बहुत से इलाकों में मेटल गलाने की भट्टियां चल रही है. जिसमें विभिन्न तरह की धातुओं को गला कर हार्डवेयर और मूर्तियां तैयार की जाती है. जिसमें मजदूर जान हथेली पर रखकर कार्य करते हैं. इन भट्टियों को खुली जगह पर संचालित किया जाए तो बड़े हादसों से बचाया जा सकता है. लेकिन घरों के अंदर ही भट्टियां चलाई जा रही है. जिस पर जिला प्रशासन का कोई लगाम नहीं है. घायल होने वालों में मधु, लल्लू, अरुण शामिल है. जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पीड़ित मधु ने बताया कि मैं काम कर रही थी. अचानक धमाका हुआ. जिसमें 4 लोग घायल हो गये. मधु ने बताया कि यहां भट्टी पर हार्डवेयर का काम होता है.

Also Read: UP Breaking News Live: अलीगढ़: एएमयू में नगर निकाय चुनाव के चलते बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बदलाव
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel