24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा की पहली महिला थाना प्रभारी बनी अरुणिमा बागे, कहा- काम के जरिये दिल जीतने का होगा प्रयास

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाने की महिला थाना प्रभारी बनी है अरुणिमा बागे. जिले के चार थाना प्रभारियों का तबादला हुआ. 2018 बैच की महिला दारोगा अरुणिमा बागे को लिट्टीपाड़े थाने का कमान मिलने के बाद उन्होंने कहा कि काम के जरिए दिल जीतने का प्रयास रहेगा.

पाकुड़, रमेश भगत: पाकुड़ जिले के चार थानों के थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है‍. इसके तहत अरुणिमा बागे को लिट्टीपाड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. अरुणिमा लिट्टीपाड़ा थाने के पहली महिला थाना प्रभारी बनी है. इसके अलावा महेशपुर में संतोष कुमार, रद्दीपुर ओपी में चंदन कुमार गुप्ता और हिरणपुर में सुनील कुमार रवि को थाना प्रभारी बनाया गया है. सभी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया.

लिट्टीपाड़ा थाने की पहली महिला थाना प्रभारी बनी अरुणिका बागे

लिट्टीपाड़ा थाने के स्थापना के बाद पहली बार महिला थाना प्रभारी को मौका दिया गया है. थाने की स्थापना 29 मई, 1950 को हुई थी. बुद्धिजीवियों की माने, तो उसके बाद थाने में कोई महिला थाना प्रभारी का पदस्थापना नहीं हुआ था. वहीं, झारखंड अलग होने के बाद थाने के पदस्थापना की सूचना पट पर भी किसी भी महिला थाना प्रभारी का नाम अंकित नहीं है. साल 2000 से 2023 तक इन 23 वर्षो में 22 थाना प्रभारियों की पदस्थापन हुआ है. वहीं, अरूणिमा ने 23वें थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिट्टीपाड़ा थाने की पहली महिला थाना प्रभारी बनी है.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ के 90 हजार से अधिक घरों में जल्द पहुंचेगा गंगा का पानी, जानें कैसे

2018 बैच की है दारोगा

बता दें कि अरुणिमा 2018 बैच की दारोगा है. उन्होंने अपना महिला थाना पाकुड़ में ट्रेनी के रूप में कार्य किया है. जिसके बाद उन्होंने पाकुड़ मुफस्सिल थाना में एसआई पद पर लगातार ढाई वर्षों तक सेवा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य के जरिये क्षेत्र की जनता का दिल जितने का प्रयास होगा. लोग उनसे सीधे आकर अपनी समस्या बता सकते हैं. इसके अलावे अवैध कार्यों करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी. किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध कार्य करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लोग अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग करें. पुलिस उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel