21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच

एसी कोच में फायर डिटेक्शन कम ब्रेक एप्लीकेशन फायर सिस्टम होता है. इस फायर सिस्टम का काम होता है कि अगर एक कोच में कहीं से भी धुआं निकल रहा होता है तो ट्रेन की कोच में एक हॉर्न बजना शुरू हो जाता है.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 8

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेलवे बोर्ड मदुरै स्टेशन अग्निकांड से हुई यात्रियों की मौत के बाद एक्शन मोड में आ गया है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को इस संबंध में जरूरी आदेश जारी किया है. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी इस घटना के बाद से सतर्क हो गये हैं. न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स साइडिंग में आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस के एलएचबी कोच की फायर सेफ्टी को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 9

एक अधिकारी ने बताया कि आसनसोल डिवीजन से लंबी दूरी की तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें चलती हैं. इनमें आसनसोल मुंबई. जसीडीह बेंगलुरु. जसीडीह-तंबाराम शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों में तीन प्रकार के फायर सिस्टम लगे हैं. एसी कोच में फायर डिटेक्शन कम ब्रेक एप्लीकेशन फायर सिस्टम होता है. इस फायर सिस्टम का काम होता है कि अगर एक कोच में कहीं से भी धुआं निकल रहा होता है तो ट्रेन की कोच में एक हॉर्न बजना शुरू हो जाता है. उसके बाद यात्रियों को बाहर निकलने के लिए माइकिंग शुरू हो जाती है.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 10

सभी फायर सिस्टम की जांच करके देखा जा रहा है कि वे काम कर रहे हैं या नहीं. पैंट्री कार में फायर डिटेक्शन एंड एक्सप्रेशन सिस्टम वाला फायर सिस्टम इंस्टॉल्ड रहता है. इस सिस्टम का काम होता है कि अगर पैंट्री कार में आग लग जाये तो वह आग को बुझाता है. इसके सेंसर से आग का डिटेक्शन होता है और पाइप के माध्यम से नाइट्रोजन गैस और पानी का छिड़काव होने लगता है. जिससे आग काबू में आ जाती है.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 11

स्लीपर और सामान्य कोच में अग्निशमन यंत्र होता है. इन सभी सुरक्षा उपकरणों का रविवार को जायजा लिया गया और इसका एक्सपायरी डेट को भी देखा गया. उपकरणों का इस्तेमाल करके उसकी जांच की गयी. अधिकारी ने यह बताया कि मुख्यालय से आदेश आया है कि फायर सेफ्टी के संबंध में संबंधित रेलकर्मियों को 15 दिन तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनमें एसी कोच अटेंडेंट व पैंट्री कार के स्टॉफ सहित अन्य शामिल हैं.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 12

उन्हें इसके संबंध में और भी जागरूक किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन के टॉयलेट में कुछ लोग धूम्रपान करके बीड़ी या सिगरेट के टुकड़े शौचालय के छोटे-मोटे छेद में घुसा देते हैं. टॉयलेट के ऐसे सभी छेदों को बंद किया जा रहा है. नो स्मोकिंग का स्टीकर लगाया जा रहा है.

Undefined
Photos : आसनसोल से लंबी दूरी वाली ट्रेनों के फायर सिस्टम की हो रही है गहन जांच 13

एक अधिकारी ने बताया कि एसी कोच में जो दरवाजा होता है वह दोनों तरफ से खोला जाता है. इसलिए कभी भी कोई बड़ी आग की घटना होने पर दोनों साइड से यात्री बाहर निकल सकें. सुरक्षा का जायजा आगे भी लिया जायेगा.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel