24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2-0 से हराकर पहला पुरुष हॉकी 5 एशिया कप जीत लिया है. निर्धारित समय तक स्कोर 4-4 से बराबर था. इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरुष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 8

भारत के लिए मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे. वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए. पाकिस्तान के लिए निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने गोल दागे.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 9

इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था. पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 10

भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से 4-5 से हार मिली थी. भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (नौवें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सन टिर्की (22वें मिनट), जुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मिनट) ने गोल दागे.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 11

वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट), अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें, 19वें मिनट), मोहम्मद दिन (19वें मिनट) में गोल किए. भारतीय खिलाड़ियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन और महत्वपूर्ण जीत के लिए, हॉकी इंडिया ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये, जबकि सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 12

एफआईएच पुरुष हॉकी 5 एस विश्व कप ओमान 2024 के लिए क्वालीफाई करने और स्वर्ण पदक जीतने पर टीम को बधाई देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ दिलीप तिर्की ने कहा कि मैं ओमान में उल्लेखनीय प्रदर्शन और कड़े मुकाबले के बाद टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को बधाई देना चाहता हूं.

Undefined
Asia cup hockey: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को रौंदा, हॉकी इंडिया ने की इनामों की बारिश 13

दिलीप तिर्की ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों ने शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन किया और हमारी महीनों की कड़ी मेहनत और तैयारी सफल रही. मैं एफआईएच पुरुष हॉकी 5 एस विश्व कप ओमान 2024 के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे चमकते रहेंगे.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel