26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asian Games: विथ्या रामराज ने एशियाई खेलों में पीटी उषा के 39 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.42 सेकंड का समय लेकर पीटी उषा के 39 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की है. पीटी उषा का रिकॉर्ड 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में बनाया गया था.

विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.42 सेकंड का समय लेकर पीटी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की है. विथ्या ने एशियाई खेल 2023 में यह उपलब्धि हासिल की क्योंक उन्होंने हिट में पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पीटी उषा ने रिकॉर्ड बनाया था.


चंडीगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई थी विथ्या

इससे पहले चंडीगढ़ में इंडियन ग्रां प्री में विथ्या रामराज उस समय रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई थीं, जब उन्होंने 55.43 सेकेंड का समय लेकर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. 24 वर्षीय विथ्या का समय उषा के 55.42 से सिर्फ एक सेकंड का सौवां हिस्सा कम था. शिवनाथ सिंह के 1978 के मैराथन एनआर के बाद पीटी उषा का रिकॉर्ड एथलेटिक्स में दूसरा सबसे पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

Also Read: World Cup 2023: टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन, एमएस धोनी का नाम भी लिस्ट में
पीटी उषा को आदर्श मानती है विथ्या

विथ्या, पीटी उषा को आदर्श मानकर बड़ी हुई हैं. बचपन से उनकी तरह तेज धावक बनाना उसका सपना था. विथ्या ने आईजीपी में अपनी दौड़ के बाद कहा, “मैडम उषा बहुत प्रतिभाशाली हैं और यही कारण है कि उनका रिकॉर्ड इतने लंबे समय तक कायम रहा. मैं रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी, यह आज दौड़ से पहले मेरे दिमाग में था . मैं नई मैम (उषा) बनना चाहती थी.”

मैं आज ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ देती: विथ्या

कोयंबटूर की रहने वाली विथ्या पिछले साल से 400 मीटर बाधा दौड़ में लगातार आगे बढ़ रही हैं और उन्होंने तीन बार अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. विथ्या ने अक्टूबर 2022 में राष्ट्रीय खेलों में 56.57 सेकेंड का समय लिया, उन्होंने जून 2023 में अंतर-राज्य चैंपियनशिप में 56.01 सेकेंड के समय के साथ उस रिकॉर्ड को बेहतर किया. अब, तीन सप्ताह के अंतराल में, उन्होंने अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ में दो बार सुधार किया है. विथ्या ने आईजीपी 5 में अपनी दौड़ के बाद कहा था, “मैं आज ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ देती. लेकिन एशियाई खेल आ रहे हैं और मैं वहां राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करूंगी.”

Also Read: World cup: 48 सालों में 365 गुना बढ़ी विजेता की राशि, क्रिकेट का कायापलट

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel