22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंत्र साधना के लिए तारापीठ में भतीजी की देना चाहती थी बलि, पुलिस ने मौसी को किया गिरफ्तार

तंत्र साधना के लिए अपनी ही नाबालिग भतीजी को अपहरण कर मौसी ने तारापीठ ले जाकर बलि चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने तांत्रिक मौसी को गिरफ्तार कर लिया तथा नाबालिग बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया. घटना के प्रकाश में आने के बाद से परिवार के लोग बच्ची को पाकर काफी खुश हैं.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. तंत्र साधना के लिए अपनी ही नाबालिग भतीजी को अपहरण कर मौसी ने तारापीठ ले जाकर बलि चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने तांत्रिक मौसी को गिरफ्तार कर लिया तथा नाबालिग बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया. घटना के प्रकाश में आने के बाद से परिवार के लोग बच्ची को पाकर काफी खुश हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 18 अप्रैल को बोलपुर थाना अंतर्गत ततारपुर कॉलोनी इलाके में एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने की घटना प्रकाश में आई थी.

घर के बाहर ही खेल रही थी मामुनी

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में घर के बाहर ही खेल रही मामुनी सरकार नाम की बच्ची गायब हो गई थी. परिवार के लोगों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों से लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों के घर तक तीन दिन तक तलाश करने के बाद बच्ची के नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने बोलपुर थाने में बच्ची के गुमशुदगी को लेकर शुक्रवार 21 अप्रैल को मामला दायर किया. लापता बच्ची के पिता नीरेन सरकार ने बताया कि बच्ची मामुनी घर के सामने आम दिनों की तरह बुधवार को खेल रही थी.

दोपहर को अचानक गायब हो गई बच्ची

दोपहर को उसकी बेटी अचानक गायब हो गई. परिवार वालों को लगा कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. लापता नाबालिग की तलाश के लिए बोलपुर, शांतिनिकेतन, शांतिनिकेतन महिला थाना, पाडूई थाना के पुलिस अधिकारियों को लेकर छह सदस्यों की टीमों का गठन किया गया. बोलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरजीत कुमार दे ने कहा कि पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर भी जगह-जगह तलाशी चलाया.

Also Read: बंगाल के इस इलाके में 15 दिनों के लिए कर्फ्यू लागू, नाबालिग लड़की की मौत के बाद स्थिति बिगड़ी
नाबालिग को बीरभूम के तारापीठ इलाके से रेस्क्यू किया

आखिरकार लाखों पर्यटकों की भीड़ के बीच नाबालिग को शनिवार रात बीरभूम के तारापीठ इलाके से रेस्क्यू कर लिया गया. उस नाबालिग की मौसी रेखा सरकार को बच्ची के गायब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में पाया गया कि नाबालिग के मौसी ने भतीजी को बहला फुसलाकर तारापीठ मंदिर ले गई थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मौसी रेखा सरकार तारापीठ श्मशान में तंत्र साधना का काम करती है. तारापीठ मंदिर में वह करीब 42 साल से तंत्र साधना करती आ रही है.

सिद्धि प्राप्त करने के लिए बलि देने की तैयारी कर रही थी मौसी

पूछताछ में मौसी ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को तंत्र साधना में और सिद्धि प्राप्त करने के लिए बलि देने की तैयारी कर रही थी. उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ यहां लेकर आई थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बलि होने से पहले ही बरामद कर लिया. इस घटना में आरोपी मौसी रेखा सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया.

सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजी गयी आरोपी

अदालत में आरोपी मौसी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बच्ची के पिता नरेन सरकार अपनी बेटी को सकुशल वापस पाकर बहुत खुश हैं. वो कहते हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कोई बिना मुझे बताए मेरी बच्ची को कैसे ले गई. यदि पुलिस तत्परता नही दिखाती तो उसकी मौसी ही मेरी बच्ची का बलि चढ़ा देती. नरेन चाहते है की रेखा के साथ पुलिस कानूनी कार्रवाई करें ताकि वह भविष्य में इस तरह की हरकत करने का साहस नहीं कर सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel