24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन से कूदे पैसेंजर, जानें पूरा मामला

बरेली जंक्शन पर लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी. पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड के साथ काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

बरेली : उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर सोमवार को लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई. ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी. पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड के साथ काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया. इससे ट्रेन करीब एक घंटा बरेली जंक्शन पर खड़ी रही. आग बुझाने के बाद ट्रेन आगे की स्टेशनों को रवाना की गई. लेकिन, गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगने से पीछे से आने वाली ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा. यह ट्रेन घंटों की देरी से बरेली जंक्शन पर आई. हरियाणा की लालगढ़ स्टेशन से डिब्रूगढ़ स्टेशन जाने वाली 15910 गुवाहाटी एक्सप्रेस रविवार रात निर्धारित समय पर चली थी. यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर भी समय से पहले पहुंची. लेकिन, इसी दौरान गुवाहाटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-2 की बर्थ 55 पर रखे बैग में अचानक आग लग गई. बैग में लगी आग की लपटें कुछ ही देर में कोच में फैल गई. स्लीपर कोच में पैसेंजर की भगदड़ मच गई. यह आग ट्रेन के अन्य कोचों की तरफ बढ़ रही थी.

बैग की तलाश में जुटी पुलिस

रेल कर्मियों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी. तुरंत ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के कोच में पहुंचे. उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही आग पर काबू पाया. इससे ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. आग बुझने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इसके बाद रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बताया कि दीपावली के चलते ट्रेन में काफी भीड़ थी. इसी दौरान किसी यात्री ने कोच में बीड़ी या सिगरेट पीने के बाद बैग के ऊपर फेंक दी. इससे ही बैग में आग लगी है. पुलिस बैग के मालिक और बैग पर जलती बीड़ी सिगरेट फेंकने वाले की तलाश में जुटी है.

Also Read: बरेली: पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, अंतिम संस्कार में भिड़े BJP विधायक और सपा जिलाध्यक्ष, वीडियो हुआ वायरल
घंटों की देरी से आई ट्रेन, पैसेंजर परेशान

बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस में आग लगने के बाद पीछे से आने वाली ट्रेन जगह-जगह स्टेशनों पर खड़ी कर दी. गुवाहाटी एक्सप्रेस के जाने के बाद अन्य ट्रेन स्टेशन पर आई. इससे पैसेजर को घंटों इंतजार करना पड़ा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel