23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: राम भजन गाते ही इमोशनल हुए सोनू निगम, बोले- कुछ नहीं बचा कहने को, मेरे आंसू बोल देंगे…

आज पूरे भारत वासियों के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि उनकी आस्था की जीत हुई और रामलला विराजमान हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान माहौल को मंगलमय बनाने के लिए कई राम गीत बजाए गए. अगर आप भी कर रहे हैं पूजा, तो अभी प्ले करें ये सॉन्ग...

हर घर में बस एक ही नाम… एक ही नारा गुजेंगा, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा…. जी हां आज हर किसी के जुबान पर बस एक ही नाम है जय श्री राम, भगवा वस्त्र धारण कर और राम नाम का झंडा लेकर सब प्रभु राम की विजय का जश्न मना रहा है. 500 वर्ष की तपस्या के बाद भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराज गए. पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में पूजा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी खोली गई. इसके बाद आंख में सोने की सींक से काजल लगाया गया. रामलला के प्रथम दर्शन के साथ ही जयश्री राम का उद्घोष किया गया. सभी भगवान की एक झलक पाकर काफी खुश हैं. इस जश्न में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची है, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन. अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी शामिल है. मंदिर को काफी भव्य तरीके से सजाया गया है और माहौल को भक्तिमय करने के लिए अलग-अलग तरह के गानों को बजाया जा रहा है. जिसमें लता मंगेशकर की गीत और रघुपति राघव राजा राम शामिल है.

राम मंदिर में बज रहे हैं बॉलीवुड के कई गाने

आज लता मंगेशकर भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गानें लोगों को भी सुनाए दे रहे हैं. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में उनके गानों को बजाया जा रहा है. पहला गाना हमने सुना पायो जी मैंने राम रतन धन पायो …. ये गाना15वीं सदी की भारतीय कवयित्री मीराबाई की राजस्थानी भाषा की कविता है. इसमें, मीराबाई कहती हैं कि उन्हें भगवान के नाम का बहुत बड़ा धन प्राप्त होता है. इसे भारतीय गायिका लता मंगेशकर ने लोकप्रिय बनाया और आज भी मंदिरों में इसे सुना जाता है.

राम आएंगे

बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा का ये खूबसूरत गीत सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब छाया हुआ है. स्वाति का राम आएंगे भजन यूट्यूब पर करोड़ों लोगों की ओर से अबतक देखा जा चुका है और 3 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इस भजन को शेयर करते हुए इसकी सराहना की. पीएम मोदी ने लिखा कि “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है”. इस गाने को भी राम मंदिर के प्रांगण में बजते हुए सुना जा सकता है.

रघुपति राघव राजा राम

अयोध्या के राम मंदिर में रघुपति राघव राजा राम गाने को भी जगह दी गई है. इस गाने को तो हम अक्सर सुनते हैं और सारे लिरिक्स सबको जुबानी याद है. इस पॉपुलर भजन महात्मा गांधी द्वारा व्यापक रूप से लोकप्रिय हुआ और राग मिश्र गारा में विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा संगीतबद्ध किया गया. इसके अलावा एक और गाना है, जो इस वक्त मंदिर में खूब बज रहा है, वो आदिपुरुण का सॉन्ग ‘राम सिया राम’ है. इस गाने को रामायण की सीन्स पर काफी अच्छे से दर्शाया गया है. इस गीत को सचेत-परंपरा, सचेत टंडन और परंपरा टंडन जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों द्वारा संगीतबद्ध किया गया था. इस आप जियो सावन पर जाकर सुन सकते हैं.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: श्री राम आज विराजेंगे मंदिर में, देश भर में मनाई जाएगी दीपावली

रामलला के दसों अवतार को देख सकते हैं राम भक्त

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी पारंपरिक कुर्ता-पायजामा, जैकेट और एक स्टोल में दिखाई दिए. इस पूजा पाठ के लिए पिछले 11 दिनों से, पीएम ने अपने आहार को केवल फलों और नारियल पानी तक सीमित रखते हुए उपवास रखा, प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए फर्श पर भी सोए. राम मंदिर उन लाखों भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत महत्व रखता है, जो मानते हैं कि यह भगवान राम के जन्मस्थान पर स्थित है. प्रतिष्ठित की जाने वाली 51 इंच ऊंची राम लला की मूर्ति को मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. मूर्ति में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों, भगवान हनुमान जैसे हिंदू देवताओं और अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक प्रतीकों की नक्काशी भी शामिल है. मूर्ति को आभूषणों से सजाया गया है – सिर से पैर तक कई आभूषण मौजूद है. इसके हाथों में सोने का धनुष-बाण है. माथा चांदी और लाल तिलक से सुशोभित है.

सोनू निगम ने अयोध्या के राम मंदिर में

सोनू निगम ने अयोध्या के राम मंदिर में भावपूर्ण प्रस्तुति दी. उन्होंने राम राम सिया राम भजन गाकर लोगों के दिलों को जीत लिया. शो के बाद, जब मीडिया ने उनसे अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा तो सोनू निगम के पास शब्द नहीं थे. डबडबाती आंखों वाला गायक ज्यादा कुछ नहीं बोल सका. उन्होंने एएनआई से कहा, “अभी कुछ बोलने को है नहीं, बस यहीं बोलने को है.” उन्होंने अपने आंसुओं की ओर भी इशारा किया. शंकर महादेवन भी इस शो का हिस्सा थे. अनुराधा पौडवाल ने अपनी बेटी कविता पौडवाल के साथ राम भजन भी प्रस्तुत किया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel