23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर फिर बोला हमला, कहा- विनोद सिंह का चैट सरकार के भ्रष्टाचार का दस्तावेज

चैट में कई गोपनीय दस्तावेज का भी आदान-प्रदान हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य को चौतरफा लूटा है. जल, जंगल, जमीन तो लूटा ही मांड भात खाकर परीक्षा की तैयारी में जुटे बेरोजगारों के अरमानों, उम्मीदों को लूटा है.

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को बयान जारी कर एक बार फिर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को इडी के द्वारा न्यायालय में हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए दिये गये आवेदन में चौकाने वाले दस्तावेज जमा किये हैं. हेमंत सोरेन के करीबी मित्र व आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाइल चैट का प्रिंटआउट जमा करते हुए इडी ने बताया कि हेमंत सोरेन पर लगने वाले सारे आरोप की परतें खुल रही है. यह चैट अपने आप में हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार के दस्तावेज हैं. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जो शंका व्यक्त की थी कि बिना तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों के जेएसएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा नहीं हुई है.

आज वह आशंका सच में बदल गयी, जब विनोद सिंह के साथ हेमंत सोरेन की चैट में बेरोजगार युवकों के एडमिट कार्ड की प्रति है. चैट में कई गोपनीय दस्तावेज का भी आदान-प्रदान हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य को चौतरफा लूटा है. जल, जंगल, जमीन तो लूटा ही मांड भात खाकर परीक्षा की तैयारी में जुटे बेरोजगारों के अरमानों, उम्मीदों को लूटा है. उनकी हत्या की है. कहा कि हेमंत सोरेन को युवाओं की आह लगेगी. उन्होंने कहा कि विनोद सिंह के चैट में ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार भी उजागर हुआ है.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला, कमाई को छिपाने के लिए दूसरे के नाम से ली जमीन

विनोद के घर से बड़ी संख्या में बेरोजगारों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं, जिनसे पैसे लेकर नौकरी दिलवानी थी. इसके अतिरिक्त भानु प्रताप के भी चैट उजागर हुए हैं, जो हेमंत सोरेन को बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन को उसके नाम कराने में भी सहभागी है. कहा कि जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते जायेंगे. हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार दुनिया के सामने भ्रष्टाचार का नया अवतार साबित होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel