25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: बीजेपी की संकल्प सभा में बोले बाबूलाल मरांडी, गरीबों का हक मार रही हेमंत सोरेन सरकार, जनता लेगी हिसाब

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता को छलने का काम किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली से गरीबों के लिए पैसा और अनाज भेज रही है, लेकिन हेमंत सरकार के मंत्री और अधिकारीगण कमीशनखोरी करके गरीबों का हक मार ले रहे हैं.

सरायकेला-खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: खरसावां विधानसभा के डाक बांग्ला मैदान व सरायकेला विधानसभा क्षेत्र राजनगर मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने में विधानसभा स्तरीय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन जनता से किये वायदो को पूरा करने में नाकाम रही. सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. भ्रष्ट और अक्षम राजनीतिक नेतृत्व के कारण झारखंड के हालात बिगड़े हुए हैं. खनन संपदाओं की लूट, मां-बहनों में असुरक्षा की भावना, बिगड़ी कानून व्यवस्था, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था हेमंत सोरेन के नाकामियों को दर्शा रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी का समन जारी होते ही तरह तरह का बहाना बना कर वे यहां-वहां भागते फिर रहे हैं. अगर वे गलत नहीं हैं, तो ईडी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी सफाई क्यों नहीं दे रहे हैं? इससे स्पष्ट होता है कि ऐसी भ्रष्ट सरकार में सिर्फ लूट मची है. उन्होंने लोगों को केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के समक्षा रखा. उन्होंने कहा कि सीएम का अगला ठिकाना होटवार जेल है. बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की खस्ता प्रशासनिक व्यवस्था के कारण कई योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. हेमंत सोरेन के अधिकारी गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने की अपील की. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सरकार ने जनता को छलने का काम किया

खरसावां के डाक बांग्ला मैदान विस स्तरीय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता को छलने का काम किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली से गरीबों के लिए पैसा और अनाज भेज रही है, लेकिन हेमंत सरकार के मंत्री और अधिकारीगण कमीशनखोरी करके गरीबों का हक मार ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगी. कभी राशन डिलरों को कम राशन दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें समय पर राशन की कमीशन भी नहीं दिया जा रहा है. सरकार व प्रशासन के शह पर राज्य में अवैध रुप से बालू का कारोबार चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड में बड़े बड़े व्यापारी निवेश करने आते थे. लेकिन अब राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिचौलियों के कारण कोई व्यापारी निवेश के लिए नहीं आना चाहते हैं. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. बगैर कमशीन दिये कोई काम नहीं होता है. विधि व्यवस्था की स्थिति भयावह बनी हुईं है. अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंदज्र मोदी जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रहा है, लेकिन हेमंत सोरेन के ईर्ष्या और द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते हमारे झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं कर रहा है.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, ईडी व बालू व जमीन को लेकर कही ये बात

विकास के लिये भाजपा का साथ दें

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है. केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रख कर योजना बना रही है. परंतु देश में विकास की रफ्तार को रोकने के लिये भ्रष्टाचार, परिवावाद व निजी हित में जुड़े राजनीतिक दलों ने आईएनडीआईए गठबंधन बनाया गया है. देश आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नए आयामों को छू रहा है. इसीलिए पैसों की राजनीति करने वाली कुछ भ्रष्ट पारिवारिक पार्टियां मोदी जी को रोकने के लिए एकजुट हो रही हैं. उन्होंने लोगों से 2024 के लोस व विस चुनाव में जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार स्थापित करने का ‘संकल्प’ लेता है.

Also Read: PHOTOS: गोवा की नेशनल रेड रन मैराथन दौड़ में झारखंड की बिटिया संघमित्रा मेहता व राजन ने दिखाया दम, बढ़ाया मान

राज्य सरकार की बेरुखी से चौपट हुआ सिल्क उद्योग : मीरा मुंडा

भाजपा की महिला नेत्री मीरा मुंडा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जन कल्याणकारी कार्य करने में जुटी हुई है, वहीं राज्य सरकार विकास को प्रभावित कर रही है. दस वर्ष पूर्व तक तसर सुत कताई-बुनाई के जरीये खरसावां-कुचाई के गांवों की महिलाओं को स्वरोजगार मिलता था. तसर से जुड़े यहां के उत्पाद विदेशों में बिकते थे. परंतु वर्तमान सरकार की बेरुखी के कारण तसर सुतच कताई का कार्य ठप पड़ा हुआ है. अर्जुन मुंडा जी के समय में शुरु किये 500 बेड का अस्पताल अब भी अधुरा पड़ा है. विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार हाबी है. मीरा मुंडा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार की जम कर आलोचना की साथ ही केंद्र सरकार के उपलब्धि व योजनाओं की जानकारी दी.

Also Read: झारखंड: सीयूजे में विलियम शेक्सपियर की त्रासदी ओथेलो की जीवंत प्रस्तुति, छात्रों की कलाकारी ने मोहा मन

झामुमो ने प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया : डॉ गोस्वामी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि जल, जंगल व जमीन का नारा देने वाली झामुमो के नेताओं ने इसके आड में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है. उन्होंने कहा कि सीएम ने घोषणा किया था कि खरसावां गोली कांड के शहीदों के आश्रीतों को ढूंढ ढंड कर नौकरी देंगे. शहीद पार्क को विकसित करेंगे. परंतु अन्य घोषणाओं की तरह सीएम की यह घोषणा भी हवा हवाई साबित हुई. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने खरसावां के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य की हेमंत सोरेन सरकार गरीबों का चावल भी गटक जा रही है. इसे जनता की हाई लगेगी. उन्होने केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा.

Also Read: झारखंड: सरकारी स्कूलों में अब खेल-खेल में पढ़ेंगे बच्चे, तनाव से रहेंगे कोसों दूर, शिक्षा विभाग का ये है प्लान

झामुमो की सरकार ने जनता को ठगा : शैलेंद्र सिंह

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र सिंह ने कहा कि झामुमो की सरकार ने लोक लुभवनी वायदों के सहारे राज्य की जनता को ठगने का काम किया. जनता से किये वायदों को पूरा करने में नाकाम रही. राज्य की जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी.

Also Read: हथिया नक्षत्र में भारी बारिश के बाद क्या अब मौसम रहेगा साफ, दुर्गा पूजा से पहले झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

शहीद स्थल पर दी श्रद्धांजलि

बाबूलाल मारंडी ने खरसावां पहुंचने पर पहले शहीद बेदी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही खरसावां गोली कांड में घायल हुए मांगु सोय व दशरथ माझी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इसके पश्चात उत्कलमणी पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पूर्व खूंटपानी के भोया व खरसावां के आमदा व चांदनी चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मारांडी का स्वागत किया गया.

इन्होंने थामा भाजपा का दामन

कार्यक्रम में के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. प्रधान पासिंग गुंदुवा, युवा नेता मो दबंग व भारती जोंको के नेतृत्व में बडी संख्या में समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा. इन्हें बाबूलाल मारंडी ने पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया.कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से महिला नेत्री मीरा मुंडा, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व विधायक मंगल सोय, जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, प्रदीप सिंहदेव, सावित्री बानरा, शैलेंद्र कुमार सिंह, लखीराम मुंडा, सतीश पुरी, अभिषेक आचार्या, मंगल सिंह मुंडा, बिषकंठ प्रधान, विश्वजीत प्रधान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel