22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में सैंपल जांच का बैकलॉग जीरो, अब हर दिन आनेवाले सैंपल की होगी जांच

एक जून तक झारखंड में कोरोना सैंपल का बैकलॉग लगातार बढ़ता जा रहा था. स्थिति यह थी कि 13,631 सैंपल बैकलॉग में थे, लेकिन महज सात दिनों में ही बैकलॉग कम कर दिया गया है.

रांची : एक जून तक झारखंड में कोरोना सैंपल का बैकलॉग लगातार बढ़ता जा रहा था. स्थिति यह थी कि 13,631 सैंपल बैकलॉग में थे, लेकिन महज सात दिनों में ही बैकलॉग कम कर दिया गया है. 25-26 मई से लंबित सैंपल की भी जांच हो गयी. 10 जून की सुबह 10 बजे तक राज्य में बैकलॉग सैंपल 2195 ही बचे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इसे मुहिम के तौर पर लिया और सारे सैंपल की जांच करा दी. अब सरकार के पास जितने सैंपल लंबित हैं, उतनी की रोजाना जांच हो सकेगी.

हर दिन तीन हजार से अधिक जांच की क्षमता

राज्य के 24 जिलों में ट्रूनेट मशीन लग गयी है. इस मशीन से एक दिन में 30 के करीब सैंपल की जांच हो जाती है. वहीं राज्य के चारों लैब में 2,200-2,300 सैंपल की जांच हो जाती है. यानी पूरे राज्य में एक दिन में अब 3,000 से अधिक सैंपल की जांच हो सकती है. प्रधान सचिव ने बताया कि अब बैकलॉग में सैंपल कम हैं. जितने सैंपल हैं, उतने की एक ही दिन में जांच संभव है. यानी अब प्रतिदिन सैंपल लिये जायेंगे और जांच होती जायेगी. अगले दिन रिपोर्ट भी आ जायेगी.

एक जून तक 13,631 सैंपल बैकलॉग में थे, महज आठ दिनों में बैकलॉग खत्म

थायरोकेयर और पाथकाइंड ने सरकारी दर से भी कम दर में चार हजार सैंपल की जांच की

राज्य में एक दिन में अब 3,000 से अधिक सैंपल की जांच हो सकती है

प्रधान सचिव ने कहा : अब प्रतिदिन सैंपल लिये जायेंगे और जांच होगी अगले दिन रिपोर्ट आ जायेगी

एक जून को जिलों में बैकलॉग की स्थिति, जो अब शून्य है

जिला‍ एक जून

बोकारो 191

चतरा 190

देवघर 166

दुमका 140

गढ़वा 282

रांची 209

लोहरदगा 1287

गुमला 1227

सिमडेगा 1940

खूंटी 284

पलामू 401

लातेहार 1824

हजारीबाग 48

गिरिडीह 157

कोडरमा 183

रामगढ़ 618

जामताड़ा 128

गोड्डा 62

पाकुड़ 82

साहिबगंज 575

प सिंहभूम 1449

सरायकेला 42

पूर्वी सिंहभूम 983

फैक्ट फाइल

13,631 एक जून को बैकलॉग सैंपल

3015 छह जून को कुल जांच

92 पॉजिटिव

राज्य सरकार द्वारा करायी जानेवाली जांच में एक व्यक्ति की जांच पर 2,350 रुपये खर्च होते हैं. वहीं, निजी दोनों लैब ने 2,250 रुपये प्रति सैंपल की दर से जांच की. दोनों लैब को दो-दो हजार सैंपल भेजे गये. इसकी रिपोर्ट छह, सात और आठ जून को आने लगी. इस कारण ही एकमुश्त सैंपल की जांच हो सकी.

सरकारी दर से भी कम दर पर जांच के लिए निजी लैब से हुआ करार

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि मई में राज्य में बड़ी संख्या में प्रवासी आये थे. जिसके कारण सैंपल की संख्या बढ़ती जा रही थी, जबकि लैब की क्षमता कम थी. राज्य के दो लैब पीएमसीएच और इटकी आरोग्यशाला में बैकलॉग बढ़ता जा रहा था. पीएमसीएच, एमजीएम जमशेदपुर और इटकी आरोग्यशाला में तीन-तीन शिफ्ट में जांच हो रही थी.

वहीं, रोजाना सैंपल भी डेढ़ हजार से अधिक लिये जा रहे थे. इस कारण बैकलॉग बढ़ता जा रहा था. सरकार के चारों लैब में हर दिन 2200 से 2300 सैंपल की जांच ही हो पा रही थी. सरकार ने निजी लैब से रेट मंगाया. पाथकाइंड और थायरोकेयर लैब सरकारी दर से भी कम कीमत पर जांच के लिए तैयार हो गये.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel