27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, धनबाद-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को नहीं मिला विस्तार

धनबाद-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को ट्रेन धनबाद से रवाना होनी थी. वहीं, ट्रेन संख्या 03358 एर्नाकुल-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर मंगलवार को एर्नाकुलम से रात 10 बजे धनबाद के लिए रवाना होती थी.

Dhanbad-Ernakulam Express Train News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है. खासकर उन लोगों के लिए जो दक्षिण भारत की यात्रा करते हैं. धनबाद से एर्नाकुलम के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को विस्तार नहीं मिला है. ऐसे में धनबाद से एर्नाकुलम के लिए इस ट्रेन की अंतिम ट्रिप रविवार को धनबाद से रवाना हुई. 31 जनवरी को एर्नाकुलम से धनबाद के लिए ट्रेन प्रस्थान करेगी.

6-6 ट्रिप चलाना था ट्रेन

ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या 03357 धनबाद-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का धनबाद स्टेशन से 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक परिचालन किया जाना था. इसे अप एंड डाउन में छह-छह ट्रिप चलाना था. सप्ताह के हर रविवार को ट्रेन धनबाद से रवाना होनी थी. वहीं, ट्रेन संख्या 03358 एर्नाकुल-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर मंगलवार को एर्नाकुलम से रात 10 बजे धनबाद के लिए रवाना होती थी.

दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों को थी राहत

इस ट्रेन की वजह से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिल रही थी. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन को विस्तार नहीं दिये जाने से इसके आगे चलने पर संशय है. हालांकि, ट्रेन आने वाले दिनों में चलेगी या नहीं यह निर्णय बोर्ड में लिया जायेगा. इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी रेलवे की ओर से नहीं दी गयी है. अगर रेलवे ने इसे जारी रखने का निर्णय नहीं लिया, तो इस ट्रेन को बंद ही समझ लेना होगा.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
24 कोच के साथ चल रही थी ट्रेन

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि धनबाद-एर्नाकुल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 कोच के साथ चलायी जा रही थी. इसमें जनरल के 4, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 4, सेकेंड एसी में 2 कोच लगे होते थे. ट्रेन धनबाद स्टेशन से सुबह 6 बजे एर्नाकुलम के लिए रवाना होती थी. रविवार को भी यह ट्रेन अपने समय से रवाना हुई. अब अगले रविवार को यह ट्रेन धनबाद से एर्नाकुलम के लिए खुलेगी या नहीं, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel