26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में भगदड़, कई प्रतिभागी घायल

मैराथन में दौड़ रहीं प्रतिभागियों के आगे कुछ लोग आ गए. जिसके चलते एक लड़की गिर गई. इससे अव्यवस्था फैल गई. कुछ लड़कियों को मामूली चोट भी आई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस महिलाओं के बलबूते सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसको देखते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. बरेली में मंगलवार को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई.

मैराथन में विनीता गुर्जर को पहला स्थान मिला. मैराथन में दौड़ रहीं प्रतिभागियों के आगे कुछ लोग आ गए. जिसके चलते एक लड़की गिर गई. इससे अव्यवस्था फैल गई. कुछ लड़कियों को मामूली चोट भी आई है. नेशनल शूटर पूनम पंडित ने मैराथन में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. पंजाबी एक्टर काम्या और ओलंपिक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह रैली में शामिल नहीं हो सके.

Undefined
Bareilly news: बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में भगदड़, कई प्रतिभागी घायल 3

मैराथन में हजारों महिलाएं-लड़कियों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया. यह मैराथन पांच किलोमीटर लंबी रही. मैराथन विशप मंडल इंटर कालेज से शुरु होकर पटेल चौक से कालीबाड़ी, श्यामगंज चौराहा, विकास भवन, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा होते हुए बिशप मंडल इंटर कालेज में समाप्त हुई. प्रतिभागियों को पुरुस्कार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, 25 स्मार्ट मोबाइल फोन, 100 स्मार्ट बैंड और मेडल दिए गए.

जब मैराथन में फैली अव्यवस्था

शाहामतगंज के पास अचानक कुछ लोगों के आने से मैराथन में अव्यवस्था फैल गई. इससे आगे दौड़ने वाली एक लड़की गिर गई. जिसके पीछे भी कई लड़की आपस में टकरा गई. कांग्रेसियों ने काफी मुश्किल से इनको संभाला. इसके बाद फिर मैराथन दौड़ शुरू हुई. वहीं, कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों से कहासुनी भी हो गई. कुछ देर में ही मामला शांत हो गया है. मैराथन के दौरान पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, प्रदेश के तौकीर आलम, जितेंद्र कश्यप, जियाउर रहमान और केके शर्मा समेत तमाम प्रमुख कांग्रेसी मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- मो. साजिद, बरेली)

Also Read: बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन कल, नेताओं ने बीजेपी को बताया महिला विरोधी
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel