28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी बाइक में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Bareilly Crime News: बरेली में मोबाइल दुकान चला रहे एक शख्स की घर के दरवाजे पर खड़ी दो अपाचे बाइक में किसी ने आग लगा दी.आग से यह दोनों बाइक जल गई.

उत्तर प्रदेश के बरेली में आधी रात को किसी खुराफाती ने घर में आग लगा दी. इससे दो अपाचे बाइक जल गई.इसके साथ ही घर के एक कमरे में रखे कपड़े और सामान जल गया. आग की लपटें देख परिजन जाग गए और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक और सामान जल चुका था.

बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के गांव भगौतीपुर राजाराम निवासी रेहान के घर में बीती रात्रि किसी खुराफाती नेआग लगा दी.लखन- दिल्ली हाईवे स्थित रजऊ में मोबाइल शॉप चलाने वाले रेहान ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 12:00 बजे परिवार के साथ सो रहे थे.

इसी दौरान घर के दरवाजे पर खड़ी दो अपाचे बाइक में किसी ने आग लगा दी.आग से यह दोनों बाइक जल गई.इसके साथ ही आग घर में कमरे तक पहुंच गई.कमरे में रखे कपड़े और सामान जलकर राख हो गया.आग की लपटें देख परिवार के लोग खुद की जान बचाने को उठे.

इसके बाद घर की आग को बुझाया. बाइक पर भी पानी डाला. मगर, ढाई लाख की कीमत की बाइक पूरी तरह से जल चुकीं थी. इसके बाद गांव के तमाम लोग एकत्र हो गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने बताया कि एक महीना पहले भी घर में किसी ने आग लगाई थी. इससे बड़ा नुकसान हुआ था.हालांकि, पीड़ित रेहान ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सात लोगों को उम्र कैद की सजा, हत्या और दहेज हत्या में थे आरोपी

इनपुट : मुहम्मद साज़िद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel