23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: ABVP और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पूर्व विधायक पर केस दर्ज

फरीदपुर में 23 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों में मारपीट की खबर सामने आई है. इस मामले में छात्रों की मदद को थाने पहुंचे पूर्व विधायक और सपा नेता विजय पाल सिंह और जिला उपाध्यक्ष तारिक समेत दर्जन भर छात्रों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है.

Bareilly News: फरीदपुर में 23 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों में मारपीट की खबर सामने आई है. इस मामले में छात्रों की मदद को थाने पहुंचे पूर्व विधायक और सपा नेता विजय पाल सिंह और जिला उपाध्यक्ष तारिक समेत दर्जन भर छात्रों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना से नाराज सपा कार्यक्रता आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. एबीवीपी छात्रों की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: Bareilly News: रामपुर और शाहजहांपुर के दारोगा की गिरफ्तारी के आदेश, कोर्ट में पेश नहीं होने पर कार्रवाई

दरअसल, बरेली कॉलेज में 18 अक्टूबर को एबीवीपी के छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. छात्रों ने क्लास रूम की कुर्सी, टेबल और गेट तोड़ दिए थे. इसके विरोध में शुक्रवार दोपहर फरीदपुर समाजवादी छात्र सभा इकाई के पदाधिकारी एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे. इस बीच कोर्ट के सामने ही एबीवीपी छात्रों और सछास कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी-डंडे चले.

इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हो गए. घटना की जानकारी पर फरीदपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता विजय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारीक समेत तमाम सपाई थाने पहुंच गए. उन्होंने ज्ञापन देने जा रहे छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना पर फरीदपुर थाना प्रभारी को तहरीर दी.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यहां कुछ ही देर बाद एबीवीपी के छात्र भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंच गए. इन लोगों ने भी पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने एबीवीपी नेताओं की ओर से पीड़ित छात्रों की मदद को पहुंचे पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल, छात्र नेता अविनाश मिश्रा, सलमान पठान आदि पर मुकदमा कर लिया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel