21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: दबंगों ने फौजी के घर पर की फायरिंग, पीड़ित महिला ने SSP से की शिकायत, दिखाया Video

बरेली में एक फौजी के घर पर दबंगों ने पथराव कर फायरिंग की. उस वक्त घर में महिलाएं थीं. उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद एसएसपी को फायरिंग का वीडियो दिखाकर मदद की गुहार लगाई गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में नैनीताल रोड स्थित गांव कंजादासपुर में एक फौजी के घर पर दबंगों ने पथराव कर फायरिंग की. उस वक्त घर में महिलाएं थीं. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद फायरिंग करने वाले फरार हो गए. मगर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके चलते फौजी की मां ने एसएसपी से शिकायत कर फायरिंग के वीडियो पेश किए हैं.

पीड़ित भूरी बेगम ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दबंग इरफान, अफजाल, बब्बू उर्फ नासिर, आसिद ने घर में घुसने की कोशिश की. घर के गेट बंद थे. इसके बाद घर पर पथराव कर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की. उस दौरान घर में कोई पुरुष नहीं था. पड़ोसियों ने दबंगों की फायरिंग का वीडियो बना लिया. वीडियो में फायरिंग की आवाज आ रही है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में फिर ऑयल गुड्स ट्रेन डिरेल, दो दिन में एक ही जगह पर दूसरी घटना, जांच जारी

महिला के तीन बेटे फ़ौज में हैं, जो तैनाती स्थल पर हैं. पति एमईएस में नौकरी करते हैं. महिला ने एसएसपी से आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराने के लिए शिकायत पत्र दिया है. इसके साथ ही थाना इज्जनगर पुलिस पर भी तमाम आरोप लगाए. एसएसपी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Also Read: Bareilly News: ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल और नशीली दवाएं बरामद

कंजादासपुर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. यह पहले भी झगड़ा कर चुके हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

संजय कुमार, इंस्पेक्टर, थाना इज्जतनगर

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel