28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता पूर्व MLA निर्मला देवी को मिली बेल, होटवार जेल से निकलकर क्या बोलीं

होटवार जेल से निकलने पर पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कहा कि अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा और विश्वास था कि मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार एवं कंपनी के अधिकारियों ने साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाया है.

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर. झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी शुक्रवार को होटवार जेल से बाहर आयीं. इस दौरान निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पुत्री बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पुत्र अंकित राज, छोटी पुत्री अनुप्रिया समेत अन्य परिजन उन्हें लेने होटवार जेल पहुंचे. आपको बता दें कि एनटीपीसी से बड़कागांववासियों को हक एवं अधिकार दिलाने के लिए हुए आंदोलन में गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक निर्मला देवी को रांची के एमपी एमएलए की अदालत ने सजा सुनाई थी.

उनके परिवार को फंसाया गया है

झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक निर्मला देवी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों बेल दी थी. इसके आलोक में निचली अदालत में बेल बॉन्ड भरने के बाद वे होटवार जेल से बाहर निकलीं. जेल से निकलने पर पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कहा कि अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा और विश्वास था कि मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार एवं कंपनी के अधिकारियों ने साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाया है.

पूर्ववर्ती सरकार की साजिश का खामियाजा भुगत रही पत्नी

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि बड़कागांववासी हमारे परिवार हैं और उनके लिए कुछ भी करना पड़े, उसके लिए मेरा परिवार कभी पीछे नहीं हटा है. मेरी पत्नी निर्मला देवी जैसी एक साधारण महिला को भी कंपनी एवं पूर्ववर्ती सरकार की मिलीभगत से जेल की सजा काटनी पड़ रही है.

Also Read: झारखंड से 50 हजार की इनामी हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा अरेस्ट, बिहार पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

बड़कागांव के लोगों के हक व अधिकार के लिए गए जेल

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वर्षों के बाद हमारा परिवार पूरा हुआ है. इससे अच्छी ख़ुशी कुछ नहीं हो सकती. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्रवासियों के हक एवं अधिकार के लिए उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं मां पूर्व विधायक निर्मला देवी जेल गए.

Also Read: Jharkhand News: पत्नी ने ही की थी अपने फौजी पति की बेरहमी से हत्या, प्रेमी समेत आरोपी पत्नी को जेल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel