22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DBRAU: एनईपी की परीक्षा 4 अक्टूबर से होगी, वेबसाइट पर अब तक अपलोड नहीं हुआ एग्जाम सेंटर और एडमिट कार्ड

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर और परास्नातक की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 अक्टूबर से होनी हैं. विश्वविद्यालय की जानकारी के अनुसार सोमवार को केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है.

Agra : डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर और परास्नातक की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 अक्टूबर से होनी हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने केंद्र निर्धारित कर दिए हैं. विश्वविद्यालय की जानकारी के अनुसार सोमवार को केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा सकती है. वहीं इस बार केंद्रों की सूची पर आपत्ति नहीं मांगी गई है और ना ही आपत्ति मांगी जाएगी. प्रवेश पत्र भी जल्द जारी किए जाएंगे. वहीं औटा के महामंत्री ने कहा है कि विश्वविद्यालय डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करे.

केंद्रों की सूची सोमवार को वेबसाइट पर डाल दी जाएगी- परीक्षा नियंत्रक

विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से पहले केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर उस पर आपत्ति प्राप्त करने और उसका निस्तारण किए जाने की व्यवस्था है. इस व्यवस्था पर इस बार अमल नहीं किया जा रहा है. केंद्र निर्धारित कर सीधे प्रवेशपत्र जारी किए जा रहे हैं. वहीं, गत परीक्षा के आधार पर कितने केंद्रों को डिबार किया गया, यह भी पता नहीं है. केंद्रों की सूची रविवार शाम तक सार्वजनिक नहीं की गई. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि केंद्रों की सूची सोमवार को वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. आपत्तियां नहीं मांगी जानी है, इसकी वजह है कि गत परीक्षा में जो कॉलेज केंद्र थे, उन्हीं को इस बार भी केंद्र बनाया गया. डिबार केंद्र हटा दिए गए हैं.

Also Read: Agra Tourist Place: आगरा में सिर्फ ताजमहल ही नहीं इन 4 जगहों की भी करें सैर, देखिए तस्वीरें
डिबार केंद्रों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए- औटा के महामंत्री

औटा के महामंत्री और परीक्षा समिति के सदस्य डॉ. भूपेंद्र चिकारा का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने से पहले डिबार केंद्रों की सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए. जिन केंद्रों को डिबार किया गया है, उनसे संबद्ध कॉलेजों के सेंटर जहां डाले गए हैं, उनकी सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए. संबंधित कॉलेजों से आपत्ति लेकर उसका निस्तारण किया जाना चाहिए. इस संबंध में कुलपति से मिलेंगे.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय, चतुर्थ और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शुल्क जमा करने का एक और मौका दिया जा रहा है. ऐसे कॉलेज, जिनमें विद्यार्थियों के बैच बना लिए गए हैं, वह 2 अक्तूबर तक 300 रुपये प्रति विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा करके परीक्षा फॉर्म भरवा सकते हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि आखिरी बार फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel