24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 मार्च को BBMKU का छठा स्थापना दिवस समारोह, मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल CP राधाकृष्णन

इस वर्ष BBMKU का स्थापना दिवस समारोह विवि के लिए खास होने जा रहा है. इसी दिन राज्यपाल भेलाटांड़ स्थित 180 करोड़ रुपये की लागत से बने नये परिसर को छात्रों को समर्पित करेंगे. समारोह की तैयारी को लेकर विवि प्रशासन में विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) 23 मार्च को अपना छठा स्थापना दिवस मनायेगा. भेलाटांड़ स्थित नये परिसर में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उनकी सहमति मिलने के बाद विवि प्रशासन युद्ध स्तर पर समारोह की तैयारी में जुट गया है. इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह विवि के लिए खास होने जा रहा है. इसी दिन राज्यपाल भेलाटांड़ स्थित 180 करोड़ रुपये की लागत से बने नये परिसर को छात्रों को समर्पित करेंगे. समारोह की तैयारी को लेकर विवि प्रशासन में विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है. बता दें कि विवि की स्थापना से संबंधित गजट का प्रकाशन 23 मार्च 2017 को किया गया था. इसी दिन विवि हर वर्ष अपना स्थापना दिवस मनाता है.

अस्थायी एप्रोच रोड तैयार करेगा नगर निगम

समारोह को लेकर मुख्य सड़क से विवि परिसर तक जाने वाले एप्रोच रोड को धनबाद नगर निगम तैयार करेगा. निगम फिलहाल अस्थायी सड़क बनायेगा. निगम की टीम ने मंगलवार को एप्रोच रोड की मापी कर ली. अभी सड़क के इर्द-गिर्द अतिक्रमण को हटाकर इसे समतल किया जायेगा. साथ ही इसके ऊपर मिट्टी और स्टोन डस्ट से गड्डों को भरा जायेगा. इसी सड़क से राज्यपाल का काफिला गुजरेगा. मापी के दौरान सीसीडीसी डॉ एके माजी और डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.

पथ निर्माण विभाग के पास है एप्रोच रोड की फाइल

बीबीएमकेयू के नये परिसर तक जाने वाले एप्रोच रोड का निर्माण लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. निर्माण डीएमएफटी फंड से होगा. इस संबंध में बताया जा रहा है कि एप्रोच रोड के निर्माण में एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने के कारण इसे मंजूरी की उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था. वहां से यह फाइल पथ निर्माण विभाग को भेज दिया गया है. विवि के अधिकारियों के अनुसार यह फाइल यहीं फंसी हुई है. हालांकि विवि प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही स्थायी एप्रोच रोड बन जायेगा.

Also Read: सौर ऊर्जा से रोशन होगा धनबाद का मेडिकल कॉलेज, 200 केवीए क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की कवायद शुरू

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel