26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड बीएड प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे बीबीएमकेयू के स्टूडेंट्स, सेमेस्टर सिक्स का रिजल्ट जारी

बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2019-22) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट को विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर रिजल्ट जारी होते ही छात्र अब राहत की सांस ले रहे हैं.

Dhanbad News: बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2019-22) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट को विवि के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर रिजल्ट जारी होते ही छात्र अब राहत की सांस ले रहे हैं. खास तौर से सेमेस्टर सिक्स के वैसे छात्र जो राज्य में जेसीइसीइबी द्वारा ली जाने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते थे. इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि तीन अक्तूबर है. बता दें कि जेसीइसीइबी राज्य भर के छात्रों को अंतिम बार मौका देते हुए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. यह आवेदन बीएड शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए ऑनलाइन लिया जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलेगी.

अब 10 अक्टूबर से पीजी नामांकन प्रक्रिया

बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने विवि पीजी विभाग और पीजी संचालित कॉलेजों में नामांकन को 10 अक्तूबर से चांसलर पोर्टल खोल रहा है. नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

नवंबर में शिक्षक संघ की कमेटी होगी गठित

बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (बीबीएमकेयूटा) के नयी कमेटी का गठन नवंबर में किया जायेगा. यह जानकारी बीबीएमकेयूटा के महासचिव डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने दी. बताया कि नयी कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से कराया जायेगा. नवंबर के पहले पाक्षिक में बीबीएमकेयूटा की आमसभा का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देने वालों में कमेटी के वर्तमान सचिव डॉ कृष्ण मुरारी सिंह, प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र आर्यन, डॉ भगवान पाठक, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ एस सिल, डॉ अशोक मंडल आदि थे.

छुट्टियों में भी जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया

बीबीएमकेयू में अभी दुर्गापूजा की छुट्टियां चल रही हैं. कक्षाएं दीपावली-छठ की छुट्टियों के बाद दो नवंबर से शुरू होंगी. इस दौरान 33 दिनों तक कक्षाएं संचालित नहीं होगी, लेकिन इस दौरान विवि के कॉलेजों और पीजी विभागों में नामांकन प्रक्रिया जारी रहेंगी. एडमिशन सेल की चेयरमैन डॉ नविता गुप्ता ने यूजी नामांकन के लिए विद्यार्थियों को सजग रहने का निर्देश दिया है. यूजी के नियमित व वोकेशनल कोर्स के लिए विद्यार्थी छह अक्तूबर तक चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आठ अक्तूबर को विवि कार्यालय खुलने के बाद 10 अक्तूबर को यूजी में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं तो वेतन नहीं

जिला शिक्षा विभाग की ओर साफ कर दिया कि शिक्षक अगर प्रमाण पत्रों की जांच नहीं कराते हैं, तो अक्तूबर माह का वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा. 398 सहायक शिक्षक है, जिन्हें शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान किया जा रहा है. इनके प्रमाण पत्रों की भी जांच करनी है.

पोर्टल पर हो शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति

डीएसइ ने कहा कि शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर होनी चाहिए. पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही है. यह सुनिश्चित होना चाहिए कि शिक्षक बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनायें. वहीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पोर्टल पर अपलोड हो. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, राजकुमार वर्मा, शंभू शरण अंबष्ठ शामिल थे. इसके अलावा अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, आदिवासी प्राथमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel