22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly News: अंबर ग्रीन, कुंज वाटिका और हाइवे एनक्लेव पर गरजा BDA का बुलडोजर, 75 बीघा अवैध कालोनी ध्वस्त

बीडीए की टीम ने शुक्रवार को भी अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. टीम बरेली लखनऊ हाइवे के बड़ा बाईपास स्थित अंबर ग्रीन सिटी, कुंज वाटिका और हाइवे एनक्लेव आदि कालोनी में पहुंची. यहां के कालोनाइजर ने टीम की कार्रवाई रोकने की कोशिश की. सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेताओं से फोन भी कराया.

उत्तर प्रदेश के बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शुक्रवार को भी अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. टीम बरेली-लखनऊ हाइवे के बड़ा बईपास स्थित अंबर ग्रीन सिटी, हाइवे एनक्लेव, और कुंज वाटिका आदि कालोनी में पहुंची. यहां के कालोनाइजर ने टीम की कार्रवाई रोकने की काफी कोशिश की. सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेताओं से फोन भी कराया. मगर, टीम ने एक न सुनी. बीडीए की टीम ने सबसे पहले प्रेम यादव और केपी कन्नौजिया आदि के द्वारा विकसित की जाने वाली कालोनी में कार्रवाई की. यह शहर के अहलादपुर पुलिस चौकी बड़ा बाईपास पर करीब 45 बीघा क्षेत्रफल में अम्बर ग्रीन सिटी, एवं हाईवे इन्कलेव नाम से अवैध कालोनियों का निर्माण, विकास कार्य कर भूखण्डों (प्लॉट) का चिन्हांकन किया जा चुका था. नाली, विद्युत पोल, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इनको बीडीए ने पहले भी चेतवानी थी. मगर, इसके बाद भी काल नाइजर ने काम बंद नहीं किया. इसीलिए बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. इसके साथ प्रधान सियाराम साहू ने करीब 30 बीघा जमीन में कुन्ज वाटिका नाम से फेस-01, 02 एवं 03 में विभाजन कर विकसित किया किया था. इस अवैध कालोनी में अवैध रूप में सीसी रोड, नाली, विद्युत पोल,और बाउन्ड्रीवाल का निर्माण/विकास कर दिया था. इसको साथ ही बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया.

एक दिन पहले 5 कालोनी ध्वस्त

बरेली में गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए की टीम का बड़े बाईपास की अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चला. यह कालोनी 21 महीने से विकसित की जा रही थीं. मगर, बीडीए के बुल्डोजर ने 75 मिनट में ध्वस्त कर दिया. कालोनाइजर ने बीडीए की कार्रवाई रोकने की काफी कोशिश की. मगर, टीम ने एक भी नहीं सुनी. गुरुवार को बीडीए टीम ने बड़ा बाईपास पर अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाया. टीम आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 20 बीघा क्षेत्रफल में स्थित अवैध कालोनी पहुंची. यहां कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कर भूखण्डों का चिन्हांकन, साइट ऑफिस, और सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. मगर, बीडीए के बुल्डोजर ने अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया.

बिलवा पर गौरव अरोड़ा की 06 बीघा क्षेत्रफल की अवैध रूप से कालोनी का निर्माण, विकास कार्य किया गया था. इसके साथ ही इलयास की पुरनापुर रोड पर स्थित 10 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी, आसपुर बिलवा रोड पर हरवंश यादव की 10 बीघा क्षेत्रफल की कालोनी, शेर बहादुर की बड़ा बाईपास स्थित सैदपुर चुन्नी लाल पर करीब 15 बीघा क्षेत्रफल की अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया. इन कालोनियों में निर्माण, विकास कार्य, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसको भी बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया. इन अवैध कालोनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर योजना, एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान बीडीए के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्ता सुनील गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: बरेली: अवध असम ट्रेन में बिहार के यात्री को बेहोश कर लूटने वाले को 7 साल की कैद, कोर्ट ने लगाया इतना जुर्माना
बीडीए वीसी के ट्रांसफर की अफवाह

बीडीए वीसी जोगेंद्र के ट्रांसफर की कई दिन से अफवाह उड़ रही है. हालांकि, मतदाता पूनरीक्षण अभियान के चलते आईएएस के ट्रांसफर बंद हो गए हैं. मगर, बरेली में कई दिन से ट्रांसफ की अफवाह उड़ा रहे हैं. इसी से खफा वीसी ने कार्रवाई कराई है. बीडीए ने सभी लोगों को हिदायत दी कि संपत्ति (प्लॉट) खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है.बिना बीडीए के नक्शे की कालोनी में प्लॉट न खरीदें.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel