24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2023 : बेलूड़ युवा समाज का संदेश- विकास की उड़ान जरूर भरें, लेकिन अपनी जड़ों से न हों दूर

मंडप के बाहर भी करीब 80 से 90 छोटी-छोटी मूर्तियों के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जायेगी कि लोग कैसे सफलता पाने की होड़ में एक दूसरे के आगे जाने के लिए बेताब हैं. पेड़ को आधार बनाकर श्रद्धालुओं तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश है.

हावड़ा, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के बेलूड़ बाजार स्थित बेलूड़ युवा समाज इस बार एक अलग थीम पर पूजा मंडप का निर्माण करने जा रहा है, जिसकी थीम है विकास की उड़ान जरूर भरें, लेकिन अपनी जड़ों से दूर न हों. इस थीम को दर्शाने के लिए पूजा आयोजक पंडाल के अंदर एक बरगद के पेड़ के नीचे मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजित करेंगे, जिससे यह संदेश श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी कि बरगद जिस तरह से ऊंचाइयों को छूता है लेकिन अपनी जड़ों को नहीं भूलता है वैसे ही आज की युवा पीढ़ी काे भी बनने की जरुरत है.

खास थीम पर तैयार किया जा रहा है पूजा मंडप

उन्होंने बताया कि इस बार पूजा का 69 वां साल है. थीम मेकर बासुदेव दास ने बताया कि पेड़ को आधार बनाकर श्रद्धालुओं तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश है. श्री दास ने कहा कि शोहरत और ऐशो-आराम के लिए हमलोग हर हाल में आगे निकलने की होड़ में हैं. पीछे मुड़कर देखने का किसी के पास समय नहीं है. यह गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए और यही बताने के लिए इस बार का थीम बेलूड़ युवा समाज ने कुछ अलग रखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरगद का पेड़ ऊंचा उठता है, ठीक उसी तरह जमीन के नीचे भी गहरायी तक जाता है.

Also Read: Durga Puja 2023 : दुर्गापूजा में स्पेशल ट्राम ट्रेन से शाही अंदाज में करें पूजा मंडपों का दर्शन
खास संदेश व लाइटिंग के साथ सजाया गया मंडप

उन्होंने कहा कि मंडप के बाहर भी करीब 80 से 90 छोटी-छोटी मूर्तियों के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जायेगी कि लोग कैसे सफलता पाने की होड़ में एक दूसरे के आगे जाने के लिए बेताब हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह नया थीम श्रद्धालुओं को पसंद आयेगा और इससे वे सीख भी लेंगे. इस बार पूजा के अध्यक्ष सुग्रीव सिंह और सचिव टिंकू मुखर्जी और सौम्यजीत हलदर हैं. मालूम रहे कि पिछले वर्ष हावड़ा कार्निवल में बाली अंचल से सिर्फ बेलूड़ युवा समाज को ही चयनित किया गया था.

Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel