लाइव अपडेट
राजनाथ का वार
ममता बनर्जी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने पर घोटालेबाजों को जेल में डाला जाएगा. राजनाथ ने आगे कहा कि ममता दीदी अब आपकी दादागिरी नहीं चलेगी.
खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या- अमित शाह का सवाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या.दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके 'खेला होबे' से कोई नहीं डरता.
राजनाथ सिंह ने कहा..
राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में हमारे 150-200 कार्यकर्ता मारे गए हैं. राज्य में रोज टीवी पर दिखाया जाता है कि बम बनाया जा रहा है. सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा.
इन पर कार्रवाई
मतदान से दो दिन पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने एडीजी (वेस्टर्न जोन) संजय सिंह, कोलकाता पुलिस डीसी (साउथ) सुधीर निलकांतम, कूचबिहार के एसपी के.कानन, डायमंड हॉर्बर के एसपी अभिजीत बनर्जी, झारग्राम के डीएम (डीईओ) आइशा रानी को हटाया गया है.
चैतन्य महाप्रभु की धरती में अब बम के धमाके सुनाई देते हैं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बंगाल की धरती पर चैतन्य महाप्रभु का वचन सुनाई देता था आज इस धरती पर बम के धमाके सुनाई देते हैं. आज बंगाल की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है.
कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा है - अमित शाह
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने 250 BPO के जरिये यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है. हर घर मे 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी. शाह ने आगे कहा कि आप लोगों को गंभीर बीमारी आने पर कोलकाता जाना पड़ता है. हमने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं देंगे.
अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा
अमित शाह ने कहा कि यहां पहले वामपंथियों ने उद्योग स्थापित नहीं होने दिए, उसके बाद दीदी ने यहां से उद्योगों को भगाने का काम किया. टीएमसी हो या वामपंथी, ये रोजगार नहीं दे सकते. रोजगार चाहिए, तो यहां एनडीए की सरकार बनाइए.
अमित शाह ने कहा
पुरुलिया के बाघमुंडी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि टीएमसी की सरकार रोजगार नहीं दे सकती है. अमित शाह ने कहा कि आजसू के कैंडिडेट को आप सभी लोग मिलकर जिताएं.
योगी ने कहा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता दीदी अब भगवा कपड़े से घबराने लगी है. उन्होंने कहा कि 35 दिन बाद टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.
योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू
योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. यूपी के सीएम चंद्रकोना में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. योगी ने अपने संबोधन में भगवान राम, भगवान कृष्ण का जिक्र किया.
योगी की रैली
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रूद्र नगर, जयंती खेजुरी डांगा मैदान और नंदीग्राम तेखाली बाजार मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. नंदीग्राम में योगी के साथ शुभेंदु अधिकारी भी होंगे.
मिथुन ने कहा
सालतोरा में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के द्वारा भाजपा उम्मीदवार चंदना बाउरी के समर्थन के रोड शो किया गया. यह रोड शो सालतोरा के लेड रोड से बीडीओ कार्यालय तक चला ,श्री चक्रवर्ती का कहना कि हम लोगों का एक ही मकसद है गरीबो का हक दिलाना. रोड शो में बांकुडा सांसद डॉ सुभाष सरकार व अन्य नेता उपस्थित रहे .
बीजेपी के प्रवक्ता सांबित प्रवक्ता ने कहा
बीजेपी के प्रवक्ता सांबित प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में तुष्टिकरम की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस राजनीति के कारण बंगाल में विकास पीछे है. पात्रा ने ममता के चंडीपाठ करने पर भी सवाल उठाया.
ममता ने कहा
ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान तूफान आया तो बीजेपी के लोग आपकी सहायता के लिए नहीं थी. ममता ने कहा कि टीएमसी की सरकार बनाइए, सभी लोगों को घर पर ही राशन पहुंचेगा.
सर्वे पर बोली ममता
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि न्यूज चैनल में चलाया रहा है कि बंगाल में बीजेपी को 175 सीट आ रही है, मैं कह रही हूं पहले 75 लाओ, फिर बात करना.
पवार करेंगे प्रचार
हेमंत सोरेन के बाद अब शरद पवार ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. शरद पवार एक अप्रैल को बंगाल आएंगे. पवार यहां रैली को भी संबोधित करेंगे
Tweet
पुरकायस्थ ईडी दफ्तर पहुंचे
पूर्व सुरक्षा सलाहकार सुरजीत पुरकायस्थ ईडी दफ्तर पहुंचे है. सुरजीत पुरकायस्थ को शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था.
पीएम मोदी दें हिसाब
पाथोरप्रतीमा में एक रैली कओ संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी पहले बताएं कि पीएम केयर फंड का पैसा कहां है? ममता ने कहा कि क्या मैं चोर हूं, क्या मैंने पैसा खाया है? उन्होंने बीजेपी को हिसाब देने के लिए कही है.
अमित शाह और अभिषेक बनर्जी आमने सामने
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी आज बाघमुंडी में आमने सामने होंगे. अमित शाह 11.30 बजे बाघमुंडी में रैली करेंगे. वहीं अभिषेक भी यहां टीेएमसी कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार करेंगे.
Bengal Chunav 2021 : वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, SC मोर्चा के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा