25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू की पार्टी ने दिया TMC को समर्थन तो दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- अब उन्हें लाठी की है जरूरत

dilip ghosh attack mamata banerjee, bengal chunav 2021 : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शिक्षकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दूसरों के सहारे की जरूरत पड़ गयी है. प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद के तेजस्वी यादव उनसे मिले हैं. पता नहीं वह उनकी कितनी सहायता कर सकते हैं.

बंगाल चुनाव 2021 में लालू यादव की पार्टी राजद ने टीएमसी का समर्थन किया है. वहीं राजद के इस फैसले पर बीजेपी ने ममता बनर्जी के ऊपर सवाल उठआया है. बीजेपी ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने पैरों पर चलने की क्षमता नहीं है. इसलिए अब लाठी की जरूरत पड़ रही है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शिक्षकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दूसरों के सहारे की जरूरत पड़ गयी है. प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद के तेजस्वी यादव उनसे मिले हैं. पता नहीं वह उनकी कितनी सहायता कर सकते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी और शिवसेना के लोग भी उनसे मिलेंगे. जब अपने पैरों पर चलने की क्षमता नहीं रहती, तो लाठी का सहारा लेने की जरूरत पड़ती है. ममता बनर्जी की वही स्थिति है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद तृणमूल की ओर से उसका उल्लंघन किया जा रहा है.

दिलीप घोष ने आगे कहा कि मुख्यमत्री सरकारी मीटिंग में केंद्र सरकार की निंदा करती हैं. पार्टी और सरकार की दूरी मिट गयी है. चुनाव आयोग को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए. मौके पर श्री घोष ने कहा कि राज्य में बेहतर शिक्षा नीति की जरूरत है. राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एसएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं का हल किया जायेगा

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल चुनाव के पहले BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब JCI से दिया इस्तीफा, ये है वजह

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel