लाइव अपडेट
नंदीग्राम में 5 बजे तक 80 फीसदी से अधिक मतदान
बंगाल चुनाव 2021 के दूसरे चरण में नंदीग्राम में भी मतदान हुआ. इस हाइ-प्रोफाइल विधानसभा सीट पर दिन में ममता बनर्जी का हाइ-वोल्टेज ड्रामा भी हुआ. शाम 5 बजे तक यहां 80.79 फीसदी वोटिंग की सूचना चुनाव आयोग ने दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 80.43 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा 82.92 फीसदी वोटिंग बांकुड़ा जिला में हुई है. पूर्वी मेदिनीपुर में 81.23 फीसदी, दक्षिण 24 परगना में 79.65 फीसदी और पश्चिमी मेदिनीपुर में 78.02 फीसदी मतदान हुआ है.
घंटे के हाइ-वोल्टेज ड्रामा के बाद बोयाल के बूथ से निकलीं ममता बनर्जी
नंदीग्राम में दो घंटे के हाइ-वोल्टेज ड्रामा के बाद बोयाल के बूथ से बाहर निकलीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से फोन पर बात भी की. साथ ही चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
धरना पर ममता बनर्जी, मतदान रुका
नंदीग्राम के बोयाल में एक मतदान केंद्र के बाहर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो, जो नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, धरना पर बैठ गयीं. करीब डेढ़ घंटे से ममता बनर्जी बूथ के बाहर बैठी हैं और मतदान कार्य रुका हुआ है.
नंदीग्राम के मतदान केंद्र पर ममता के पहुंचते ही भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता, TMC सुप्रीमो पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जब नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं, तो भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.
पुराने अंदाज में सिर पर दुपट्टा बांध व्हीलचेयर पर सवार होकर नंदीग्राम में निकलीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी अपने पुराने अंदाज में सिर पर दुपट्टा बांधकर व्हील चेयर से नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए दोपहर बाद निकलीं. छिटपुट हिंसा के बीच पूरे बंगाल में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से है. नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
Tweet
बंगाल में वोटिंग में सबसे आगे पूर्वी मेदिनीपुर, नंदीग्राम में 56.78 फीसदी मतदान
बंगाल में दूसरे चरण के मतदान में पूर्वी मेदिनीपुर अव्वल नंबर पर है. चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक की वोटिंग के जो आंकड़े जारी किये हैं, उसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 1 बजे तक 58.15 फीसदी मतदान हुआ है. पूर्वी मेदिनीपुर में सबसे ज्यादा 60.22 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं नंदीग्राम में 56.78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का अब तक इस्तेमाल कर लिया है. पश्चिमी मेदिनीपुर में 59.23 फीसदी, बांकुड़ा में 59.44 फीसदी और दक्षिण 24 परगना में 48.17 फीसदी वोटिंग हुई है.
नंदीग्राम में महिला मतदाताओं को परेशान कर रहे भाजपा कार्यकर्ता, तृणमूल का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्वी मेदिनीपुर में महिला मतदाताओं को भाजपा कार्यकर्ता परेशान कर रहे हैं. तृणमूल ने कहा है कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के अमदाबाद-1 के 161 नंबर बूथ पर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है.
सीआरपीएफ बंगाल सेक्टर के आइजी प्रदीप कुमार सिंह नंदीग्राम पहुंचे

पश्चिम बंगाल सेक्टर के सीआरपीएफ के आइजीपी प्रदीप कुमार सिंह ने नंदीग्राम का दौरा किया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे प्रदीप कुमार सिंह ने दिव्यांग मतदाता की हौसलाआफजाई भी की.
चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला
पूर्वी मेदिनीपुर के चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर पुलिस थाना अंतर्गत महोम्मदपुर 2 ग्राम पंचायत के 27 नंबर बूथ पर तृणमूल के दिवंगत नानटू प्रधान के भाई पिंटू प्रधान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुरुवार को जानलेवा हमला किया. हमले में भाजपा कार्यकर्ता गोयूर प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें भगवानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा के दो अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.
नंदीग्राम में अब तक 38.27 फीसदी वोटिंग, मोयना में सबसे ज्यादा 42.35 फीसदी मतदान
नंदीग्राम में सुबह 11 बजे तक 38.27 फीसदी मतदान हो चुका है. मोयना में सबसे ज्यादा 42.35 फीसदी मतदान हुआ है. तमलूक में 41.35 फीसदी, पांशकुड़ा पूर्व में 34.76 फीसदी, पांशकुड़ा पश्चिम में 37.3 फीसदी, नंदकुमार में 38.6 फीसदी, महिषादल में 38.95 फीसदी, हल्दिया में 35.6 फीसदी, नंदीग्राम में 34.12 फीसदी, चंडीपुर में 41.25 फीसदी वोटिंग हुई है.
नंदीग्राम में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, चार घंटे में 37 फीसदी से ज्यादा लोगों ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
नंदीग्राम में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह से चार घंटे में 37.4 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला में कुल 38.25 फीसदी वोटिंग हुई है.
पूर्वी मेदिनीपुर में 11 बजे तक 33.10 फीसदी वोटिंग
दूसरे चरण की वोटिंग में पूर्वी मेदिनीपुर में अब तक 33.10 फीसदी वोटिंग हुई है. यह पश्चिमी मेदिनीपुर के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग है. दूसरे चरण में बंगाल के चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
नंदीग्राम के कई बूथ पर भाजपा ने किया कब्जा- तृणमूल कांग्रेस का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में कई बूथ पर कब्जा कर लिया है. एआइटीसी मीडिया सेल के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में बूथ संख्या 166, 258 और 06 पर कब्जा कर लिया है.
पूर्वी मेदिनीपुर की 9 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 16.91 फीसदी वोटिंग
पूर्वी मेदिनीपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 16.91 फीसदी वोटिंग हुई है. तमलूक में 18 फीसदी, पांशकुड़ा पूर्व में 16.92, पांशकुड़ा पश्चिम में 14, मोयना में 19.46, नंदकुमार में 14.5, महिषादल में 17.65, हल्दिया में 16.25, नंदीग्राम में 17.2 और चंडीपुर में 18.45 फीसदी वोटिंग हुई है.
नंदीग्राम में तृणमूल की धमकी से डरकर भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस की धमकी से डरकर भाजपा के एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मामला नंदीग्राम विधानसभा केंद्र के बाखूयाबाड़ गांव का है. वह 28 नंबर बूथ का रहने वाला था. मृतक का नाम उदयशंकर दोबे है. चुनाव के दिन ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल ने जिस तरह से आतंक मचा रखा है, उससे कोई आम वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा. अगर वह वोट करने जायेगा, तो उसका अंजाम यही होगा.
पूर्वी मेदिनीपुर में आइटीबीपी के जवान मतदान करने आये बुजुर्गों की कर रहे मदद
पूर्वी मेदिनीपुर जिला के मतदान केंद्रों पर आइटीबीपी के जवान बुजुर्ग मतदाताओं की मदद कर रहे हैं.
Tweet
चुनाव से पहले नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ता की अस्वाभाविक मौत
चुनाव से पहले नंदीग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की अस्वाभिक मौत की खबर है.
शुभेंदु की अपील- मतदाता अपने घरों से बाहर आयें और निर्भीक होकर मतदान करें
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से निकलें और मतदान के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. पूरा देश नंदीग्राम की ओर देख रहा है. लोगों को इंतजार इस बात का है कि नंदीग्राम में विकास की राजनीति जीतेगी या तुष्टिकरण की राजनीति.
Tweet
नंदीग्राम में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया
तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा, पूर्वी मेदिनीपुर के मोयना एवं नंदीग्राम विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. कहा कि नंदीग्राम के बिरुलिया अंचल में 131 नंबर बूथ और गोकुलनगर अंचल के 247 एवं 248 नंबर बूथ पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे.
नंदीग्राम में मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे भाजपा कार्यकर्ता, तृणमूल का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा सीट के 248 नंबर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता आम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में किया मतदान, बोले - लोगों को विकास की उम्मीद
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि मतदान चल रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को उम्मीद है कि नयी सरकार बनेगी और बंगाल का विकास होगा.
Tweet
नंदीग्राम में सुबह से कतार में खड़े हैं वोटर
पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मतदान करने वालों में बुजुर्ग, महिला और युवा सभी शामिल हैं.
Tweet