22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाये नहीं गये कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, अफवाहों के लेकर दी यह सफाई

बंगाल कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को हटाया नहीं गया है. मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों का फर्जी बताते हुए अधीर रंजन ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से हटाने की जो भी खबरे मीडिया में चल रही है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है.

बंगाल कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को हटाया नहीं गया है. मीडिया में आ रही इस तरह की खबरों का फर्जी बताते हुए अधीर रंजन ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष से हटाने की जो भी खबरे मीडिया में चल रही है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है.

नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाये जाने के अफवाह पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि चूंकि अभी मेरे राज्य में चुनाव होना है इसलिए मैंने यह जिम्मेदारी दूसरे नेता को सौंप दी है. मेरी जगह अब लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू लेंगे, जो पहले से ही पार्टी के सचेतक हैं.

साथ ही कहा कि लोगों को लग रहा है कि मैने ममता बनर्जी के खिलाफ बयान दिया था इसलिए पार्टी ने मुझे पद से हटाया है ऐसी खबरें बिल्कुल गलत है. अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता उन्हें इस पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.


Also Read: TMC चीफ पर अधीर रंजन चौधरी का हमला, कहा- साजिश के जरिये सहानुभूति बटोर रही हैं ममता

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर कोई साजिश है, तो CBI, NIA, CID को बुलाएं या SIT का गठन करें. आप (ममता बनर्जी) ऐसा क्यों नहीं करते? साजिश का बहाना बनाकर आप जनता की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं. पुलिस, सीसीटीवी कहां थे? सीसीटीवी फुटेज निकालिए और सच सामने आएगा.

इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह हमले, साजिश, हत्या के प्रयास आदि का बहाना बनाकर लोगों से सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है. यह महज एक हंसने वाली बात है कि वह दावा करती है कि उसके साथ कोई पुलिस नहीं थी. यह बहाने से चुनाव जीतने की कोशिश है.

अधीर रंजन के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा करते हुए अधीर रंजन के बयान से दूरी बना ली है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एक महिला के तौर पर मैं इस घटना की की निंदा करता हूं. सार्वजनिक जीवन में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, चाहे कोई भी हो. हमारी राजनीति रक्तपात से एक नहीं हो सकती है.

Also Read: नंदीग्राम से नामांकन के पहले बोले शुभेंदु अधिकारी, मैदान पहचाना हुआ, खिलाड़ी पुराना और झंडा नया

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel