28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021: पीएम मोदी की ब्रिगेड रैली से पहले बंगाल में अमित शाह, TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के गढ़ में करेंगे रोड शो

PM Modi Brigade Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ब्रिगेड रैली से पहले BJP के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah कोलकाता आ रहे हैं. तृणमूल सुप्रमो ममता बनर्जी (TMC Chief Mamata Banerjee) के गढ़ भवानीपुर (Bhabanipur) में रोड शो (Amit Shah Road Show) भी करेंगे.

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता आ रहे हैं. अमित शाह दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जनसभा के साथ-साथ तृणमूल सुप्रमो ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर में रोड शो भी करेंगे.

पीएम मोदी की बंगाल यात्रा से पहले 2 और 3 मार्च को अमित शाह के उत्तर और दक्षिण कोलकाता में दो जनसभा करने की भी संभावना है. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को कोलकाता आयेंगे. उस दिन उत्तर कोलकाता में ही कोलकाता जोन की ‘परिवर्तन यात्रा’ का समापन होगा.

उस दिन अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दक्षिण 24 परगना जिला के नामखाना से इस यात्रा की शुरुआत अमित शाह ने ही की थी. मंगलवार को परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद बुधवार को अमित शाह कोलकाता में रोड शो भी करेंगे.

Also Read: बंगाल में 8 चरणों चुनाव कराने के फैसले पर ममता बनर्जी की आपत्ति को मिला वामदलों का साथ

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल चुनाव के प्रचार का शंखनाद भवानीपुर इलाके से ही की थी. अब उसी क्षेत्र में अमित शाह रोड-शो करने जा रहे हैं. 2 मार्च को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बंगाल आ रहे हैं.

2 मार्च को मालदा में रहेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

वह मालदा जिला के गजोले में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल की यात्रा पर जा सकते हैं. जलपाईगुड़ी में उनकी बड़ी जनसभा की तैयारी चल रही है. हालांकि, अभी तक उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : चुनाव की घोषणा के बाद एक्शन में ममता बनर्जी, BJP को रोकने के लिए बनाई ये खास रणनीति

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel