26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP VS TMC: नंदीग्राम से BJP के शुभेंदु अधिकारी का नामांकन आज… TMC निकाल रही मौन जुलूस

Suvendu Nandigram Nomination On 12 March TMC Maun Julus West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार (12 मार्च) को नॉमिनेशन करने वाले हैं. दूसरी तरफ टीएमसी ने शुक्रवार को राज्यभर में मौन जुलूस निकालने का एलान किया है.

Suvendu Adhikari Nomination: बंगाल चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. सीट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है. नंदीग्राम सीट पर टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी के मुकाबले बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं. शुभेंदु अधिकारी आज ही नॉमिनेशन करने वाले हैं. दूसरी तरफ टीएमसी राज्यभर में मौन जुलूस निकाल रही है. इसकी वजह सीएम ममता बनर्जी की ‘चोट’ है. कहने का मतलब है टीएमसी शांत नहीं बैठने वाली है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और बाबुल सुप्रियो भी रहेंगे. बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के नामांकन के बाद रैली भी आयोजित होने वाली है.

Also Read: ममता की ‘चोट’ पर चुटकी, BJP की नूपुर शर्मा ने लिखी कविता- दीदी, दिलचस्प है तेरा यूं घबराना…
ममता बनर्जी के कारण नंदीग्राम सीट की चर्चा…

दरअसल, बंगाल की नंदीग्राम सीट पर चाहे या अनचाहे तरीके से ममता बनर्जी की चर्चा हो रही है. बुधवार को नामांकन के बाद देर शाम सीएम ममता बनर्जी घायल हो गईं थी. देशभर में पहले से नंदीग्राम की सीट पर चर्चाएं हो रही थी. सीएम ममता बनर्जी की चोट के बाद बंगाल के महासंग्राम से जुड़े नंदीग्राम सीट की जोर-शोर से चर्चाएं होने लगी हैं. इस सीट से आज बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी नामांकन करने वाले हैं. वहीं, कोलकाता से लेकर दूसरी जगहों पर टीएमसी मौन जुलूस निकाल रही है.

Also Read: तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?
शुभेंदु का नॉमिनेशन, टीएमसी का मौन जुलूस

टीएमसी का आरोप है कि साजिश के तहत ममता बनर्जी पर हमला किया गया है. इसी के चलते शुक्रवार को मौन जुलूस का एलान किया गया है. कहने का मतलब है कि टीएमसी बीजेपी से हर मामले से आगे रहने की कोशिश में हैं. पहले नंदीग्राम से कैंडिडेट के रूप में ममता बनर्जी के नाम के एलान के बाद टीएमसी ने बीजेपी को हराने का दावा किया. नंदीग्राम में नामांकन के बाद सीएम ममता बनर्जी घायल हुईं और फिर टीएमसी ने बीजेपी को घेर लिया. अब, शुक्रवार को बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी नामांकन कर रहे हैं. जबकि, टीएमसी मौन जुलूस निकालकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel