27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Chunav 2021: कांग्रेस को मिली दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट, उम्मीदवार के नाम का एलान बाकी

वाम-कांग्रेस गठबंधन ने पश्चिमी बर्दवान जिले की नौ विधानसभा सीटों में से केवल दो सीटो को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया.वही बाकी बचे सात सीट पर वामपंथी उम्मीदवार लड़ेंगे.सूत्रों के अनुसार अब्बास सिद्दीकी की आईएसएफ को इस समय जिले में कोई भी सीट नहीं मिल रही है.कांग्रेस को जिले के पश्चिम दुर्गापुर सीट के साथ बाराबनी की सीट मिली है.

दुर्गापुर : वाम-कांग्रेस गठबंधन ने पश्चिमी बर्दवान जिले की नौ विधानसभा सीटों में से केवल दो सीटो को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया.वही बाकी बचे सात सीट पर वामपंथी उम्मीदवार लड़ेंगे.सूत्रों के अनुसार अब्बास सिद्दीकी की आईएसएफ को इस समय जिले में कोई भी सीट नहीं मिल रही है.कांग्रेस को जिले के पश्चिम दुर्गापुर सीट के साथ बाराबनी की सीट मिली है.

सूत्रो के अनुसार दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है.सूत्र बताते है की माकपा इस बार शहर के दोनों ही सीट पर चुनाव लड़ने की मूड मे थी.माकपा का मानना था की माकपा के वोट बैंक के सहारे दुर्गापुर पूर्वी के साथ दुर्गापुर पश्चिम सीट से कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल हुई थी.

ऐसे मे इस सीट से माकपा उम्मीदवार के चुनाव लड़ने से जीत के आसार बढ़ जाती है. बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र में कांग्रेस की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है.पिछले 2016 के चुनाव में, दुर्गापुर (पश्चिम) सीट को वाम-कांग्रेस गठबंधन ने कांग्रेस के लिए छोड़ दिया था.2016 के चुनाव मे तृणमूल कांग्रेस से पाला बदल कर कांग्रेस मे आए बिश्वनाथ पाडियाल विधायक बने.

Also Read: मालदा में भाजपा नेता पर चली गोली, टीएमसी पर लगा हमले का आरोप

लेकिन चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही वह फिर से अपने पुराने खेमे मे सक्रिय हो गए. जिससे वाम-गठबंधन मे काफी नाराजगी दिखी.इस चुनाव मे बिश्वनाथ पाडियाल फिर एक बार उम्मीदवार के तौर पर खड़े है.लेकिन इस बार वह सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार होकर चुनावी मैदान मे ताल ठोक रहे है.लेकिन चुनावी युद्ध के मैदान में उसे अपने पुराने घर कांग्रेस के खिलाफ लड़ना है.

उम्मीदवार को लेकर अटकलो का बाजार गर्म

वाम-कांग्रेस गठबंधन द्वारा कांग्रेस के लिए सीटो का आवंटन करने के बाद उम्मीदवारो के नाम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.उम्मीदवार को लेकर तरह तरह की अटकले लगाई जा रही है. इस बाबत कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा की हमारा उम्मीदवार कांग्रेस का ही कोई होगा. हमारे उम्मीदवारों की सूची दिल्ली से बनती है.

दिल्ली से पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.पश्चिम बर्दवान जिले की सीटों के नामों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. उन्होंने कहा की गठबंधन ने दुर्गापुर (पश्चिम) और बाराबनी सीटों को इस जिले में हमारे लिए छोड़ दिया है.हालांकि दो सीटें मिलने की बात स्वीकार करने के बावजूद, देवेश खुद इस दुविधा में हैं कि उन दो सीटों में कौन उम्मीदवार होगा.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : शुभेंदु अधिकारी करेंगे नंदीग्राम में शक्ति प्रदर्शन, स्मृति ईरानी सहित बीजेपी के ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

जिला अध्यक्ष के उम्मीदवार बनने के लग रहे है कयास

दुर्गापुर पश्चिम सीट से कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेश के उम्मीदवार बनने के कयास लग रहे है. पिछले कुछ दिनो से कांग्रेस के भीतरी हल्कों मे इसे लेकर चर्चा हो रही है.यहां तक कि संबद्ध माकपा का एक वर्ग भी देवेश पर उम्मीदवार बनाने के लिए दबाव डाल रहा है. इस बाबत देवेश ने कहा की कांग्रेस हाईकमान का फैसला अंतिम है. मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है. दुर्गापुर इस्पात श्रमिक देवेश के दुर्गापुर (पूर्व) केंद्र में उम्मीदवार होने की अधिक संभावना थी. लेकिन इस सीट पर सीपीएम अपने उम्मीदवार खड़े कर रहा है.

उम्मीदवार बनने के कतार मे कई है खड़े

बताया जाता है की कांग्रेस के लगभग आधा दर्जन सदस्यों ने अपना बायोडाटा दुर्गापुर (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार होने के लिए प्रस्तुत किया है. इस मामले में स्वपन बनर्जी का नाम, जिसे 2016 के चुनाव के शुरुआत में उम्मीदवार घोषित किया गया था, वह भी है.श्रमिक नेता बिकाश घटक सहित पुराने समय के कांग्रेस नेता सुदेब रॉय के नाम भी सामने आ रहे है.

वही सूत्र की माने तो तृणमूल कांग्रेस से कांग्रेस में आए बेनाचिति की एक नेता सोना चटर्जी भी कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं.इधर कांग्रेस के उम्मीद्वार को लेकर वामपंथी नेताओ की कड़ी नजर है.उनका कहना है की कांग्रेस को उम्मीदवार के मामले मे अपनी पिछली भूल को जरूर ध्यान मे रखना होगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel