25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता बनर्जी के खिलाफ माथाभांगा थाना में FIR, आम जनता को केंद्रीय बलों के खिलाफ भड़काने का आरोप

Bengal Chunav 2021 FIR against Mamata Banerjee at Mathabhanga police station: ममता बनर्जी के खिलाफ कूचबिहार के माथाभांगा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. बंगाल की मुख्यमंत्री पर केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप है. इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एफआईआर आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री के उकसाने की वजह से शीतलकूची गोलीबारी की घटना हुई और उसमें चार लोगों की जान गई.

कोलकाता : ममता बनर्जी के खिलाफ कूचबिहार के माथाभांगा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. बंगाल की मुख्यमंत्री पर केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप है. इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एफआईआर आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री के उकसाने की वजह से शीतलकूची गोलीबारी की घटना हुई और उसमें चार लोगों की जान गई.

कूचबिहार में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्दिकी अली मिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने अपने शिकायत में दावा किया कि ममता बनर्जी ने बानारेश्वर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों को घेरे लें. इस रैली के बाद ही यह घटना घटी. ममता दीदी के भाषण ने लोगों को चुनावों के चौथे चरण के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के खिलाफ हमले के लिए उकसाया.

माथाभांगा पुलिस थाने में दर्ज किये गये शिकायत में शिकायतकर्ता ने ममता बनर्जी के भाषण की एक वीडियो क्लिप भी संलग्न की है. सिद्दिकी मिया ने कहा कि ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान से भड़के गांव वालों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की. प्राथमिकी में मिया ने कहा है कि महिलाओं सहित गांव वालों ने केंद्रीय बलों पर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया, यह जानते हुए भी कि यह तैनात सुरक्षाकर्मियों की मौत का कारण भी बन सकता है.

Also Read: एक बार में कराये जाएं बाकी बचे सभी चरण के चुनाव, ममता बनर्जी की चुनाव आयोग से अपील

पीटीआई-भाषा के मुताबिक भाजपा नेता सिद्दीकी मिया से जब संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के भीतर पुलिस यदि कुछ कार्रवाई नहीं करती है तो वह ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘चार लोगों की मौत के लिए सिर्फ ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं.

सिद्दीकी मिया ने कहा कि हमारे जिले के मतदाताओं के प्रति मुख्यमंत्री जवाबदेह हैं. उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद आत्मरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर गोली चलानी पड़ी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई.

Also Read: राहुल सिन्हा ने फिर दोहराया : सेंट्रल फोर्स पर हमले होंगे, तो चलेंगी गोलियां

इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने उस मतदान केंद्र पर मतदान टाल दिया था. आयोग ने इस घटना के बाद तीन दिनों तक किसी भी राजनीतिक दल के नेता के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. बनर्जी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की थी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel