लाइव अपडेट
दूसरे चरण के चुनाव में किन सीटों पर वोटिंग?
पूर्व मेदिनीपुर: 9 सीट
तमलुक, पांशकुड़ा पूर्व, पांशकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया, नंदीग्राम, चांदीपुर
पश्चिम मेदिनीपुर : 9 सीट
खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोणा, केशपुर
बांकुड़ा: 8 सीट
तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोरा, ओंदा, विष्णुपुर, कतुलपुर, इंडास, सोनामुखी
दक्षिण 24 परगना: 4 सीट
गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर
दूसरे चरण के मतदान की जरूरी जानकारियां
मतदान की तारीख: एक अप्रैल
विधानसभा सीट: 30
दूसरे चरण में कुल मतदान केंद्र: 10,620
सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की कंपनियां: 697
मतदान का समय: सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक
उम्मीदवारों की संख्या : 171
मतदाताओं की संख्या : 75,94,549
बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र प्रधान ने रोड शो से नंदीग्राम की जनता से समर्थन मांगा. दूसरी तरफ टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम में कई चुनावी रैलियां की.
राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुईं ममता बनर्जी
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी नंदीग्राम में राष्ट्रगान गाने के लिए खड़ी हुई. उनके पास खड़े नेताओं ने उन्हें खड़ा किया.
नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सामने लगे जय श्री राम के नारे
नंदीग्राम में बीजेपी समर्थकों ने सीएम ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम का नारा लगाया. बता दे कि ममता बनर्जी मारपीट में घायल हुए टीएमसी कार्यकर्ता के घर गयी है. टीएमसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का आरोप बीजेपी पर लगा है.
Tweet
नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं के घर पहुंची मुख्यमंत्री
दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं के घर पहुंची है. उन्होंने कहा कि यह बलरामपुर गांव नंदीग्राम है, भाजपा कार्यकर्ता यहां (टीएमसी कार्यकर्ता) की पिटाई कर रहे हैं, वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करूंगी कि उन्हें कानून और व्यवस्था उनके हाथों में दी जाए: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक टीएमसी कार्यकर्ता के घर जा रही हैं
Tweet
खड़गपुर में बोले रेल मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल
खड़गपुर में रेल मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय रेलवे राष्ट्र और लोगों की संपत्ति है. इसे कोई छू नहीं सकता, इसका कभी निजीकरण नहीं किया जाएगा. विपक्ष के प्रचार में मत फंसो. यह आपकी संपत्ति है, यह आपकी बनी रहेगी.
Tweet
बीजेपी प्रत्याशी अशोक डिंडा की कार पर हमला
मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अशोक डिंडा के कार पर पथराव की घटना सामने आई है. अशोक डिंडा प्रचार के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान उनके कार पर हमला किया गया.
नंदीग्राम में मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो
नंदीग्राम में प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. उनके बाद एक्टर और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी रोड शो से शुभेंदु अधिकारी के लिए समर्थन मांगा.
Tweet
पांसकुड़ा में अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नंदीग्राम के बाद पूर्वी मेदिनीपुर के पांसकुड़ा में रोड शो किया.
Tweet
एगरा में बीजेपी समर्थक की पीट-पीटकर हत्या
एगरा में बीजेपी समर्थक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर सामने आई है. हत्या का आरोप टीएमसी पर लगा है. जबकि, टीएमसी का कहना है कि बीजेपी की गुटबाजी के कारण घटना हुई है.
टेंगुआ मोड़ में भिड़े बीजेपी-टीएमसी समर्थक
नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ में बीजेपी-टीएमसी समर्थकों में झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जाता है कि ममता बनर्जी के रोड शो के बाद दोनो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए.
चुनाव आयोग में शिकायत
तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को लेकर इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है. इलेक्शन कमीशन में टीएमसी ने कहा है कि बंगाल के एक सांसद को लेकर चुनाव के दिन पीएम मोदी ओराकंडी गए थे, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
अब नुसरत जहां ने शुभेंदु को मीर जाफर कहा
एक्टर और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी को मीर जाफर की संज्ञा दी है. नुसरत ने ट्वीट कर शुभेंदु पर निशाना भी साधा है.
अमित शाह का देबरा में रोड शो शुरू
अमित शाह का नंदीग्राम के बाद देबरा में रोड शो शुरू हो गया है. देबरा के बीजेपी कैंडिडेट भारती घोष के समर्थन में शाह रोड शो करेंगे.
अभिषेक बनर्जी का बयान
दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह लड़ाई बंगाल में जीत और हार के लिए नहीं है. ना ही यह चुनाव सरकार बनाने की है. अभिषेक ने कहा कि यह लड़ाई बंगाल से बाहरियों को बाहर करने की है.
अमित शाह का दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि नंदीग्राम के लोगों में रोड शो के लिए अभूतपूर्व उत्साह है. नंदीग्राम में बड़े अंतर से जीतेंगे शुवेंदु अधिकारी. शाह ने आगे कहा कि नंदीग्राम की जनता इस बार वादों से मुकरने वालों को सबक सिखाएगी
अमित शाह ने कहा
अमित शाह ने रोड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि 2 मई के बाद दीदी का जाना तय है. अमित शाह ने कहा कि बंगाल के लोग घुसपैठ अब बर्दाश्त नहीं करेगी.
2 मई पीसी गोईंग
अमित शाह के रोड शो के बीच बीजेपी ने कहा है कि नंदीग्राम की भीड़ यह दर्शाती है कि 2 मई को पीसी का जाना तय है. बीजेपी ने यह बातें ट्वीट कर कही है.
मीनाक्षी मुखर्जी भी शुरू की पदयात्रा
वाममोर्चा के उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने भी नंदीग्राम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पदयात्रा निकाली है. मीनाक्षी के साथ इस दौरान वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु भी थे
ममता ने कहा..
रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन यहां के मां ओर बहनों को सम्मान देने के लिए मैंने नंदीग्राम चुना. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम और सिंगूर से मैं चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन मैंने आंदोलन कए इतिहास को देखते हुए नंदीग्राम को चुना.
Tweet
अमित शाह का रोड शो शुरू
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो करने उतर गए हैं. अमित शाह के साथ इस दौरान ध्रमेंद्र प्रधान और शुभेंदु अधिकारी साथ थे.
Tweet
ममता बनर्जी की पदयात्रा शुरू
नंदीग्राम में ममता बनर्जी की पदयात्रा शुरू हो गई है. ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर भगबेदा में पदयात्रा कर रही हैं. ममता यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जय श्री राम के नारे लगाए
नंदीग्राम में रोड शो के दौरान ममता बनर्जी के कार के सामने कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम के नारे लगाए हैं. यह घटना क्षेत्र के रेपड़ा इलाके की बताी जा रही है.
नंदीग्राम का सियासी पारा चढ़ा
अब से कुछ देर बाद अमित शाह नंदीग्राम पहुंचेगे. अमित शाह के हाथ रोड शो में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और शुभेंदु अधिकारी होंगे. वहीं अमित शाह आज बंगाल में चार कार्यक्रम में भाग लेंगे.
खड़गपुर में मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो
खड़गपुर में बीजेपी कैंडिडेट और टॉलीवुड एक्टर हीरेन चटर्जी के समर्थन में आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो किया.
डेरेक ओ ब्रयान का तंज
नंदीग्राम में बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में अमित शाह के रोड शो से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तंज कसा है. ब्रायन ने कहा कि शुभेंदु के लिए अमित शाह और मोदी कैंपेन कर रहे हैं, जिनके पिताजी सांसद, भाई सांसद एवं एक और भाई कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं. ब्रायन ने कहा कि बीजेपी को परिवारवाद पर दूसरे दलों को ज्ञान नहीं देनी चाहिए.
Tweet
मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. मिथुन चक्रवर्ती इसके अलावा तारकेश्वर में भी रोड शो करेंगे. मिथुन पहले चरण के चुनाव कै बाद लगातार सक्रिय हैं.
Bengal Chunav 2021: 85 वर्षीय महिला की मौत पर भड़कीं लाॅकेट चटर्जी, कहा - दो मई को महिलाएं देगी दीदी को जवाब
शुभेंदु के खिलाफ प्रदर्शन
नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सामना कर रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के सामने बार-बार प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी यही नजारा देखने को मिला. नंदीग्राम-2 नंबर ब्लॉक के आसदतला में सभा के बाद दूसरी सभा में जाने के दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले के सामने प्रदर्शन किया. हाथों में डंडे व झाड़ू लेकर वह प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि सुरक्षाकर्मी जब अपनी गाड़ियों से निकलकर प्रदर्शनकारियों की तरफ बढ़े, तो वे भाग गये.
12 बजे अमित शाह का रोड शो
आज 12 बजे से अमित शाह का नंदीग्राम में रोड शो है. अमित शाह के साथ शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शुभेंदु अधिकारी बीजेपी कैंडिडेट हैं.
Tweet