22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता और अभिषेक बनर्जी ने ‍‍BJP पर लगाया पैसे बांटने का आरोप तो बोले जेपी नड्डा, ‘दीदी को सता रहा हार का डर’

Bengal Chunav 2021 Mamata Banerjee And Abhishek Banerjee Blamed BJP for Cash for vote JP Nadda attack on TMC: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण के चुनाव बीत जाने के बाद बीजेपी और टीएमसी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इस बीच हुगली में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीन चरण के चुनाव बीत जाने के बाद बीजेपी और टीएमसी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. इस बीच हुगली में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात का ढोंकला और कोलकाता का रसगुल्ला कभी एक नहीं हो सकते हैं. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि गैस के दाम बढ़ाकर सरकार आम जनता से पैसे ले रही है और फिर उसी पैसे को जनता के बीच बांट रही है. इस तरह से बीजेपी वोट खरीद रही है.

वहीं अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता अभिषेक बनर्डी ने भी बीजेपी पर वोट खरीदने के लिए कैश बांटने का आरोप लगाया. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ले लोग अगर पैसे दे रहे हैं तो उन पैसों को अपने पास रख लें पर वोट सिर्फ टीएमसी को हीं दें.

Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी पर केशव चंद्र मौर्य का हमला, कहा – BJP की लहर में TMC का बंगाल से जाना तय

इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वोट देने के लिए अलग पैसे मिलते हैं तो मोलभाव करें. अगर 500 रुपये मिलते हैं तो पांच हजार रुपये मांगे, पर वोट सिर्फ टीएमसी को दें. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कमल से पैसे ले लो और जुड़वां फूल में वोट दे. क्योंकि अगप बीजेपी जनता को धोखा दे सकती है तो फिर जनता बीजेपी को धोखा क्यों नहीं दे सकती है.

कूच बिहार के तुफानगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता को यह तय करना होगा कि वो बाहर के नेता चाहते हैं कि बंगाल की बेटी ममता बनर्जी को नेता बनाना चाहते हैं. बीजेपी के नेताओं के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने कहा कि बीजेपी लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है.

Also Read: EC के नोटिस पर ममता का आयोग से सवाल, ‘PM Modi के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गयी हैं’

वहीं जेपी नड्डा ने बंगाल में एक रोड शो संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के बाहरी नेताओ वाले बयान पर कहा की मुख्यमंत्री बाहरी भीतरी का मुद्दा उठा रही है क्योंकि उन्हें हार बंगाल में हार का डर सता रहा है. उन्हें पता चल गया है कि वो राज्य में चुनाव हार रही है. इसके साथ ही बीजेपी राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel