28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की जनता को चक्रवात से ज्यादा दर्द दीदी के विश्वासघात ने दिया, कल्याणी से PM Modi का CM Mamata पर हमला

bengal chunav 2021 PM Modi Slams Mamata Banerjee : नदिया जिले के कल्याणी में में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव आसोल पोरिबोर्तन का चुनाव है. दीदी की तोलाबाजी, कटमनी और कुशासन से मुक्ति का चुनाव है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की टीएमसी सरकार ने हर विरासत का अपमान किया है. दीदी ने बंगाल में अपने राजनीतिक हित के लिए बंगाल के लोगों की हत्या कराई. अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाया.

नदिया जिले के कल्याणी में में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव आसोल पोरिबोर्तन का चुनाव है. दीदी की तोलाबाजी, कटमनी और कुशासन से मुक्ति का चुनाव है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की टीएमसी सरकार ने हर विरासत का अपमान किया है. दीदी ने बंगाल में अपने राजनीतिक हित के लिए बंगाल के लोगों की हत्या कराई. अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाया.

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दीदी को अहंकार हो गया है कि हर खेल उन्ही से शुरू होता और हर खेल उन्हीं से खत्म होता है इसलिए वो कहती है कि खेला होबे-खेला होबे. पर दीदी को यह नहीं भूलना चाहिए की यह लोकतंत्र है. यहां की भगवान जनता है. यहां खेल भी जनता शुरू करती है और खेला शेष भी जनता करती है. आज के बंगाल की सच्चाई यही है कि टीएमसी का खेल तो खत्म हो गया है.

अम्फान चक्रवात का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को जितना दर्द चक्रवात ने दिया उससे ज्यादा दर्द आपके विश्वासघात ने दिया. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने गरीब का अन्न ही नहीं लूटा बल्कि इस मुश्किल समय में मनरेगा का सहारा भी आपके तोलाबाजों ने लूट लिया. अम्फान की बर्बादी किसी का मजहब किसी की बर्बादी देखकर नहीं आयी दीदी.

Also Read: WB Chunav 2021: आम आदमी करता है नियमों का पालन ‘नेता’ नहीं, चुनावी रैली में कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियों पर HC की टिप्पणी

बंगाल में जीत का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले बैसाख से ही बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो जायेगा. दो मई को दीदी की सरकार खत्म हो जायेगी. पीएम मोदी ने कहा कि हार जीत चुनाव में लगी रहती है. पर आपको किसी गरीब के अधिकार को दबाने नहीं दिया जाएगा. तुष्टिकरण की पट्टी खोल कर देखिए बंगाल और बंगाल के लोगों की गरिमा उससे ज्यादा बड़ी है. आप उसका अपमान कर रहे हैं.

अपनी बांग्लादेश की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि श्री श्री हरिचांद ठाकुर की जन्मस्थली ओड़ाकांदी जाने अवसर मिला. वहां जाकर पता चला कि किस तरह से ओड़ाकांदी ने दलितों और पिछड़ों के बेहतर जीवन देने के रास्ते दिखाए.

Also Read: मैं अपना इस्तीफा जेब में लेकर चलता हूं, दीदी अपना इस्तीफा तैयार रखें, उत्तर बंगाल में CM ममता पर अमित शाह का पलटवार

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि दीदी ने कहा था कि कल्याणी को थीम सिटी बनाएंगे. लेकिन उन्होंने करप्शन, तोलाबाज़ी और सिंडिकेट की अपनी टीम यहां लगा दी. उन्होंने पंचायतों और नगर निगमों को टीएमसी का दफ्तर बना दिया. हार के डर से दीदी ने चुनाव नहीं कराया. हर परमिशन के लिए कटमनी चलता है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel