28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : टिकट बंटवारे के बाद Congress में बवाल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाईकमान के खिलाफ खोला मोर्चा

congress candidate list 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालदा जिला कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है और पार्टी के दफ्तर के मुख्य द्वार पर ताला भी जड़ दिया. बताया जा रहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

जितेंद्र पांडेय : बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मालदा जिला कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है और पार्टी के दफ्तर के मुख्य द्वार पर ताला भी जड़ दिया. बताया जा रहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवार बदले जाने की मांग को लेकर मालदा जिले के कालियाचक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा कालियाचक एक नंबर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी कार्यालय में उम्मीदवार बदले जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की.

इतना ही नहीं आक्रोशित कांग्रेस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय में ताला जड़ दिया, जिसके बाद कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ता मोथाबाड़ी विधानसभा केंद्र के कांग्रेस उम्मीदवार दुलाल शेख को बदलने की मांग कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू हासेम खान चौधरी पर पैसे लेकर दुलाल शेख को उम्मीदवार बनाये जाने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा दुलाल शेख का नाम नहीं बदला गया तो वे आंदोलन जारी रखेंगे. गौरतलब है कि मोथाबाड़ी विधानसभा केंद्र के कालियाचक एक नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष मतीउर रहमान विधानसभा के टिकट की रेस में सबसे आगे थे पर उन्हें पार्टी नेतृत्व ने टिकट नहीं दिया.

Also Read: Bengal Assembly Election 2021: सोनिया और राहुल गांधी भी करेंगे बंगाल में चुनाव प्रचार, कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का बयान

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel