22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारग्राम में BJP के ‘चाणक्य’ अमित शाह, ममता पर वार, बोले- गुंडागर्दी ने रोक दिया है बंगाल का विकास

बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसके पहले चुनाव प्रचार को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी की रैली हुई. रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल नहीं हो सके. हेलीकॉप्टर में खराबी की वजह से अमित शाह ने रैली को वर्चुअली संबोधित किया.

Amit Shah In Jhargram: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसके पहले चुनाव प्रचार को लेकर सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी की रैली हुई. रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल नहीं हो सके. हेलीकॉप्टर में खराबी की वजह से अमित शाह ने रैली को वर्चुअली संबोधित किया. अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी को बंगाल के पिछड़ेपन से जोड़कर बीजेपी को समर्थन देने की मांग की.

Also Read: बंगाल चुनाव का बांग्लादेश से ‘कनेक्शन’, मतुआ समुदाय के आसरे PM मोदी… दो दिवसीय यात्रा का मतलब क्या है?
कई सालों से टीएमसी कर रही बंगाल को बर्बाद…

झारग्राम रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज दुर्भाग्यवश मेरे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से चाहकर भी आप लोगों के सामने नहीं आ सका. वर्चुअली आपके बीच मौजूद हूं. शाह ने आगे कहा कि पिछले कई सालों से बंगाल का विकास सत्ताधारी टीएमसी के भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, ध्रुवीकरण और गुंडागर्दी की वजह से रुका हुआ है. टीएमसी ने राज्य को काफी पीछे कर दिया है.


गुंडाराज में उलझा पश्चिम बंगाल: अमित शाह

अमित शाह ने कहा एक समय वो था जब बंगाल भारत को रास्ता दिखाता था. जो बंगाल आज सोचता था, उसे देश कल सोचता था. यह स्वतंत्रता सेनानियों, धार्मिक आंदोलनों, शिक्षा में परिवर्तन जैसे कई अच्छे कार्यों का गढ़ था. यही बंगाल आज गुंडाराज में फंस चुका है. शाह ने आगे कहा मैं यहां पर उपस्थित अपने आदिवासी भाइयों और बहनों से कहना चाहूंगा कि आइए आज मेरे साथ एक संकल्प लीजिए कि जो भी आपके विकास के बीच आएगा आप उसे जड़ से मिटाएंगे. विकास के साथ कदम बढ़ाएंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल कांग्रेस बन गयी है बीजेपी की दलाल, पुरुलिया की रैली में सीएम ममता बनर्जी का आरोप
रैली में अमित शाह ने किया ‘एक बड़ा वादा’

रैली में अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनी तो आदिवासी समुदाय के स्टूडेंट्स के अच्छे और उज्जवल भविष्य के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे. पिछले कई सालों से मोदी सरकार बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है. केंद्र ने ममता दीदी को 115 से ज्यादा योजनाएं पहुंचाई है. एक भी योजना आप तक नहीं पहुंच रही है. इस बंगाल से विकास को दूर करने में सबसे बड़ी बाधा तृणमूल ला रही है. तृणमूल की सरकार बंगाल का भला नहीं चाहती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel